Panna News: छात्राओं को किया गया नि:शुल्क साइकिल का वितरण

छात्राओं को किया गया नि:शुल्क साइकिल का वितरण
  • शासकीय कन्या हाई स्कूल सिमरिया में
  • छात्राओं को किया गया नि:शुल्क साइकिल का वितरण

Panna News: शासकीय कन्या हाई स्कूल सिमरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे पुष्पराज सिंह की उपस्थिति में छात्राओं को शासन की योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर श्रीमती मीना राजे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें तथा निरंतर उन्नति करती रहें। भाजपा सरकार हमेशा आप लोगों के साथ है तथा पढ़ाई के लिए नि:शुल्क पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति सहित सभी प्रकार की सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा रही है जिससे सभी छात्र-छात्राएं आगे पढ़ाई कर सकें एवं अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। उन्होंने कहा कि वह सदैव क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वह सदैव विद्यालय परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़े -डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली

इसी क्रम में सिमरिया के पूर्व सरपंच पुष्पराज सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं सभी लोग मिलकर अच्छी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और अपने क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में हेतराम पटेल संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अजय सिंह बुंदेला, प्रदीप कुमार गुप्ता जन शिक्षक, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कैलाश कुमार गुप्ता, जितेंद्र राजोरिया, भरत शुक्ल, प्रेम नारायण पटेल, श्रीमती कल्पना पाठक, साइकिल वितरण प्रभारी सुरेंद्र पटेल, श्रीमती पिंकी राय, दिनेश पटेल, शमशाद अली सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आज

Created On :   29 Oct 2024 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story