Panna News: पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
  • पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
  • उपराष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया

Panna News: मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार १४ फरवरी को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड से नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस संबध में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने देश के उपराष्ट्रपति से नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान उनके द्वारा पनना जिले में विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक के द्वारा उपराष्ट्रपति जी से पन्ना में पर्यटन को बढावा देने सहित कई विषयों पर चर्चा की एवं जिले में निकलने वाले बेशकीमती हीरे के बारे में भी अवगत कराया। इसके साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ रही बाघों की संख्या आदि विषयों पर भी चर्चा की। श्री सिंह ने पर्यटन की अपार संभावना को बताते हुए उपराष्ट्रपति जी से पन्ना आने का आग्रह किया।

Created On :   16 Feb 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story