Panna News: महाराजा छत्रसाल स्टेडियम की संचालन समिति का गठन

महाराजा छत्रसाल स्टेडियम की संचालन समिति का गठन
  • ऐतिहासिक क्रीड़ांगन और स्थानीय खेल गतिविधियोंं के प्रमुख केंद्र
  • महाराजा छत्रसाल स्टेडियम की संचालन समिति का गठन

Panna News: नगर के ऐतिहासिक क्रीड़ांगन और स्थानीय खेल गतिविधियोंं के प्रमुख केंद्रनगर के ऐतिहासिक क्रीड़ांगन और स्थानीय खेल गतिविधियोंं के प्रमुख केंद्रमहाराजा छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान की देखरेख और व्यवस्था के लिए जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा एक संचालन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तथा जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार को अध्यक्ष बनाया गया है। मैदान की व्यवस्था और देखरेख समिति में पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अमर बहादुर सिंह, शिवकुमार मिश्र सचिव मनीष शर्मा बैडमिंटन खिलाड़ी और राजकुमार रिछारिया खेल शिक्षक को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराजा छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग खेल मैदान जो कि पुलिस विभाग के अंतर्गत जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के आधिपत्य एवं स्वामित्व में है अब अपने बिल्कुल नये स्वरूप में हरियाली समेटे हुए नजर आ रहा है।

जिसका पूरा श्रेय पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा के निर्देशन और खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग शिव प्रताप सिंह बघेल एसडीओपी की लगन और मेहनत का प्रतिफल है। गौरतलब है कि इसी महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में पिछले जनवरी माह में जिला फुटबाल संघ पन्ना के तत्वाधान में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था जिसमें देश के दूर-दूर के प्रदेशों से आई हुई क्लब फुटबॉल टीमों ने इस मैदान को ग्रीन पार्क की संज्ञा देते हुए मैदान को बहुत उच्च स्तरीय बतलाया था। छत्रसाल स्टेडियम पर खेल एवं अन्य गतिविधियों के संचालन एवं मैदान की देखरेख और संधारण के दायित्व का निर्वहन करेगी। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और समिति सदस्यों ने एसडीओपी श्री बघेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि नवगठित समिति मैदान को और शानदार बनाने में अपना पूरा सहयोग देगी।

Created On :   13 Feb 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story