Panna News: लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए वाहक दल का गठन

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए वाहक दल का गठन
  • 16 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा
  • लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए वाहक दल का गठन

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने लोक सेवा आयोग की 16 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला कोषालय पन्ना से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने और परीक्षा समाप्ति उपरांत वापस जिला कोषालय पन्ना में जमा कराने के लिए विशेष वाहक दल का गठन किया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय पन्ना के लिए गठित दल में जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया, सहायक ग्रेड-3 धर्मेन्द्र शर्मा एवं भृत्य पुष्पेन्द्र सिंह लोध, शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय पन्ना के लिए गठित दल में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बी.डी. कोरी, सहायक ग्रेड-3 भूपेन्द्र कुमार खैरवार एवं भृत्य रमजान खान तथा शासकीय आर.पी. उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 के लिए गठित दल में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण आर.के. सतनामी, सहायक ग्रेड-3 संतोष राय एवं भृत्य रमन कुशवाहा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

Created On :   13 Feb 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story