- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहर के धाम मोहल्ला में शिकारी के...
Panna News: शहर के धाम मोहल्ला में शिकारी के मकान में वन विभाग का छापा, वन्यप्राणी सांभर के अवशेष सहित दो एयरगन तथा अन्य सामग्री बरामद
- शहर के धाम मोहल्ला में शिकारी के मकान में वन विभाग का छापा
- वन्यप्राणी सांभर के अवशेष सहित दो एयरगन तथा अन्य सामग्री बरामद
Panna News: उत्तर वनमंडल पन्ना की वन विभाग टीम द्वारा पन्ना शहर के धाम मोहल्ला में एक आरोपी शिकारी के घर में छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी शिकारी के घर से वन्य प्राणी संाभर के अवशेष व दो एयरगन तथा मांस काटने के लिए उपयोग किए जाने वाले हथियार जप्त किए गए है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद उत्तर वनमंडलाधिकारी गर्वित गंगवार के निर्देशन में छापामार कार्यवाही करते हुए आज वरिष्ठ वनाधिकारियों के साथ वनमंडल विश्रामगंज, वन परिक्षेत्र विश्रामगंज एवं पन्ना के वन विभाग का अमला आज सुबह जब कार्यवाही के लिए पहुंचा तो किसी बडी कार्यवाही की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़े -बुंदेलखण्ड सहित पूरे जिले के लिए युग परिवर्तनकारी साबित हुई केन-बेतवा लिंक परियोजना: डॉ. राजेश वर्मा
उपवनमंडलाधिकारी दिनेश गौर तथा विश्रामगंज परिक्षेत्राधिकारी नितिन राजौरिया के निर्देशन में वन विभाग की टीम द्वारा जांच कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी में उसके द्वारा रखे गए वन्यप्राणी के अवशेष पाए गए साथ ही साथ दो एयरगन व मांस काटने के लिए उपयोग किए गए औजार तथा अन्य सामग्री भी पाई गई जिसे पंचनामा कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया तथा शिकार के मामले में आरोपी रसीद अहमद पिता फरीद अहमद उम्र ४१ वर्ष को वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया एवं आरोपी के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। वन विभाग द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति के लिए अनंतिम चयन सूची जारी
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ली गई मदद
वनाधिकारियों द्वारा कार्यवाही को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई तथा कार्यवाही के लिए पुलिस सुरक्षा बल प्राप्त किया गया और बडी संख्या में पुलिस बल तथा वन विभाग की अमले के साथ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी शिकारी के घर की विधिवत तलाशी लेते हुए कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़े -जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला
Created On :   23 Dec 2024 6:25 PM IST