Panna News: सोनई में वन विभाग ने आयोजित किया अनुभूति नेचर कैंप

सोनई में वन विभाग ने आयोजित किया अनुभूति नेचर कैंप
  • दक्षिण वनमण्डल पन्ना के सलेहा वन परिक्षेत्र अंतर्गत
  • सोनई में वन विभाग ने आयोजित किया अनुभूति नेचर कैंप

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना के सलेहा वन परिक्षेत्र अंतर्गत दिनांक ०८ जनवरी को द्वितीय अनुभूति नैचर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती बडी बहू जनपद सदस्य, होशियार सिंह सरपंच खिलसारी की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम वर्ष २०२४-२५ सोनई पेट्रोलिंग कैम्प में सम्पन्न हुआ। परिवेश भदौरिया वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा एवं शिक्षकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मैं भी बाघ हम है बदलाव थीम पर अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लगभग 130 छात्र-छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य, मिशन लाइफ अनुरूप जीवन शैली अपनाकर प्रो-प्लानेट पीपल बनने को प्रेरित किया गया। मास्टर ट्रेनर एवं पर्यावरण प्रेमी अजय चौरसिया ने बच्चों को नेचर ट्रेल की ट्रेकिंग, पत्तों टहनियों से वृक्ष प्रजाति पहचान, परिस्तिथिक तंत्र एवं जैव श्रृंखला में बाघ की अंब्रेला प्रजाति के रूप में महत्वता, तेंदुआ को पद चिन्ह पहचानना की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बच्चों ने जंगल की पुकार खेल द्वारा अपना स्वयं का जंगल बनाना, वन संपदा खेल द्वारा वन औषधियों की पहचान करना सीखा। आयोजन को सफल बनाने में परिक्षेत्र सलेहा के वन कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

कैम्प की यह रहीं विशेषतायें

कैम्प पूरी तरह से नो प्लास्टिक यूज पर आधारित रहा। खाने के लिए दोना, पत्तल एवं कागज कप का उपयोग किया गया। दैनिक जीवन में प्लास्टिक बैग्स के उपयोग को कम करने की प्रेरणा देने हेतु बच्चों को पुननिर्मित न्यूजपेपर बैग्स भी प्रदाय किए गए। प्रत्येक विद्यार्थी को बाघ थीम आधारित टीशर्ट, ईको फ्रेंडली प्लांटेबल पेन, लघु वनोपज को बढ़ावा देने हेतु महुआ लड्डु, आंवला कैन्डी एवं अनुभूति पुस्तकों का वितरण किया गया। ट्रेकिंग ट्रेल में वन संवर्धन हेतु वन विभाग द्वार किये गये कार्य जैसे सीपीडब्लू, पौधरोपण आदि कार्यों से छात्रों को अवगत कराया गया। पक्षी दर्शन में गिद्ध, इंडियन रोलर, वुडपेकर, किंगफिशर एवं कॉमन जैजबैल और मड बटरफ्लाई की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। कार्यक्रम के दौरान में छात्रों को जागरूक करने के लिए मिशन लाइफ आधारित प्रश्नों की मौखिक क्विज भी आयोजित किया गया जिसमें उपहार स्वरूप सभी को इनाम दिए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा अनुभूति थीम सोंग पर प्रस्तुति दी गई एवं सभी के द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु शपथ ली गई।

Created On :   10 Jan 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story