- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो मोटर साइकिलों की भिड़त में पांच...
Panna News: दो मोटर साइकिलों की भिड़त में पांच घायल, घायलों में वृद्ध सहित दो बच्चे शामिल
- दो मोटर साइकिलों की भिड़त में पांच घायल
- घायलों में वृद्ध सहित दो बच्चे शामिल
Panna News: थाना क्षेत्र शाहनगर अंतर्गत बोरी-रैपुरा मार्ग स्थित रामपुर खजरी के हरवंशपुरा तिराहा पर दो मोटरसाइकिलें आमने सामने टकरा गई। दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर से पांच लोगों के घायल हो गए जिनमें दो बच्चे तथा एक वृद्ध शामिल है। दुर्घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है। शुक्रवार दिनांक १२ दिसम्बर की दोपहर ग्राम आमा निवासी कैलाश पिता सुरेश चौधरी उम्र २० वर्ष अपनी पत्नी अमिता बार्ई १८ वर्ष, पुत्री रागनी ०४ वर्ष, ०२ वर्षीय पुत्र तथा ७५ वर्षीय वृद्ध दादा मेवा पिता ललुआ चौधरी को लेकर अपनी मोटर साइकिल से अपने ग्राम आमा से अपने सरहज के बोरी स्थित घर जा रहा था तभी रास्ते में रामपुर खजरी मोड हरवंशपुरा तिराहा में रामपुर खजरी की ओर से तेज गति से बाइक चलाते हुए आ रहे युवक द्वारा सामने से टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल में सवार फरियादी कैलाश चौधरी सहित उसके साथ बैठे अन्य चार गिरकर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर १०८ वाहन का स्टाफ ईएमटी भानेन्द्र सिंह व पायलट संतोष यादव मौके पर पहुंचे तथा १०८ एम्बूलेंस से सभी घायलों को लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलोंं को कटनी रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से बोरी जाने वाला मार्ग, विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान, बडे हादसे का इंतजार
Created On :   14 Dec 2024 3:04 PM IST