- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा...
Panna News: अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही
- अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद
- सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही
- एक आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज
Panna News: अवैध रूप से भैंसवंशीय पशुओं का एक पिकअप वाहन में भरकर परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर सलेहा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में ०५ नग भैस, पडे बरामद हुए है साथ ही पुलिस द्वारा परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। अवैध रूप से पशु परिवहन के मामले में पकडे गए वाहन चालक आरोपी जाबिर पिता साबिर अली निवासी ग्राम भटिया थाना सलेहा जिला पन्ना के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत सलेहा थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़े -ढैंसाई ग्राम में पेयजल आपूर्ति पांच दिनों से ठप्प, तलाब एवं हैण्डम्पों से पानी ढोने मेें लगे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार सलेहा थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध रूप से पशु परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर सलेहा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में सलेहा थाने की पुलिस टीम ३० नवम्बर-०१ दिसम्बर की दरम्यानि रात महाराजपुर मडैयन पहुंची तथा माल्हन तरफ से आने वाले पिकअप वाहन को रोककर चेक किया। पिकअप वाहन में सवार चालक से पूंछताछ करते हुए पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को चेक किया तो पिकअप के अंदर ०५ नग भैंस पडा निर्दयतापूर्वक ठंूस-ठंूसकर भरे गए थे, मुंह एवं पैर बंधे हुए थे। पशुओं के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी पूंछताछ में भैंस पडा को बूचडखाने ले जाने की जानकारी सामने आई जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन से ०५ नग भैंस पडा को सुरक्षित उतरवाया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त किया गया।
यह भी पढ़े -विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
कार्यवाही में ये रहे शामिल
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, जे.पी. अहिरवार, भैयामन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह, प्रधान आरक्षक रियाज मोहम्मद, रावेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक अवनीश गौतम, चालक पुष्पेन्द्र सैनिक चन्दू बागरी, विश्वजीत एवं सलेहा थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।
यह भी पढ़े -ठोकर लगने से कार में आगे फंसा पावर बीडर ट्रैक्टर, चालक घायल
Created On :   2 Dec 2024 5:55 PM IST