- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम कल्याणपुर में लगी आग, गृहस्थी...
Panna News: ग्राम कल्याणपुर में लगी आग, गृहस्थी का समान जलकर खाक, कीरतपुर सरपंच ने की पीडितों की सहायता

- ग्राम कल्याणपुर में लगी आग
- गृहस्थी का समान जलकर खाक
- कीरतपुर सरपंच ने की पीडितों की सहायता
Panna News: जिले के अजयगढ तहसील के ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम कल्याणपुर में २७ मार्च २०२५ को दोपहर ०३:३० बजे घर में अचानक आग लग जाने के कारण कल्याणपुर ग्राम के निवासी गनेश प्रसाद लोध पुत्र संग्राम सिंह लोध, पुत्र हिम्मत सिंह लोध, घनश्याम सिंह लोध, जीतेन्द्र सिंह लोध के घर का सारा समान जलकर खाक हो गया था। जिस पर सभी ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी ओर से प्रयास कर आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना की जानकारी कीरतपुर सरपंच बबीता रामबाबू गौतम को लगी तो उनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली इसके बाद सरंपच द्वारा सभी लोगों के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। सरपंच द्वारा तत्काल तहसीलदार को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई। दूसरे दिन अजयगढ तहसीलदार ने ग्राम पहुंचकर सरकार की ओर से सभी प्रकार सहायता दिलवाने की बात कही। कीरतपुर सरपंच श्रीमती बबीता गौतम व उनके पति रामबाबू गौतम द्वारा पीडित ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री, कपडे, भोजन आदि की व्यवस्था की तथा दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।
Created On :   29 March 2025 1:45 PM IST