Panna News: उत्तर वनमण्डल व पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन के जंगल में लगी आग

उत्तर वनमण्डल व पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन के जंगल में लगी आग
  • गर्मियां शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी
  • उत्तर वनमण्डल व पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन के जंगल में लगी आग

Panna News: गर्मियां शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। वर्तमान में उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र विश्रामगंज और वनपरिक्षेत्र धरमपुर तक और दूसरी ओर पन्ना टाइगर बफर जोन अंतर्गत अजयगढ से लगे जंगलों में तेजी से आग फैल रही है। पन्ना नगर से कुछ ही दूरी पर उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के पुरुषोत्तमपुर बीट में चौरई की भाटिया के पास जंगल में भीषण आग लगी होने की राहगीरों से आग लगने की सूचना मिली।

जिस पर काशी प्रसाद अहिरवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, अखिलेश मिश्रा बीट गार्ड पुरुषोतमपुर, आदेश सिंह बीट गार्ड सरकोहा, सुरक्षा श्रमिक बृजबिहारी त्रिपाठी, केशरी सिंह, चतुर सिंह, सोहन सिंह, सुम्मी गौंड आदि द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। यह आग सरकोहा और खजरी चौकी के तेंदू टेक तक फैली है जिसमें काफी वन संपदा और वन्य प्राणियों की क्षति की आशंका है। इसी प्रकार उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत गहलोत पुरवा के पास जंगल में भीषण आग लगी हुई है। इसके अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन अंतर्गत अजयगढ से लगी पहाडी में भी आग धधक रही है।

Created On :   1 April 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story