Panna News: महाविद्यालय में ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता का आयोजन

महाविद्यालय में ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता का आयोजन
  • महाविद्यालय में ग्रामीण बैंक द्वारा
  • वित्तीय साक्षरता का आयोजन

Panna News: छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के नेतृत्व में आरबीआई और नाबार्ड के निर्देशानुसार मध्यांचल ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को वित्तीय व्यवस्था और साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति के बारे जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्ेश्य महाविद्यालय के छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्व को समझाना और उन्हें वित्तीय ज्ञान और कौशल प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.के. वर्मा द्वारा मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण विषय है जो हमारे छात्रों को वित्तीय ज्ञान और कौशल प्रदान करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े -जमीनी विवाद की बुराई पर बेंत तथा लाठी से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हम मध्यांचल ग्रामीण बैंक को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हैं। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सिद्धू सिंह ने अपने साथ हुए सायबर ठगी के बारे में छात्रों से साझा किया और छात्रों से जागरूक होने के लिए आव्हान किया। डॉ. बी.एन. जायसवाल ने बताया कि बैंक की सेवाएं हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं के विस्तार में मदद कर रही हैं और गरीबों और वंचितों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे मध्यांचल ग्रामीण बैंक रानीबाग जिला पन्ना के शाखा प्रबंधक विनीत सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक एक महत्वपूर्ण संस्था है जो हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. बी.एन. जायसवाल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पियुषा शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. कविता परवंदा, डॉ. रजनीश चौरसिया, डॉ. अनुराधा चौरसिया एवं अन्य प्राध्यापक साथियों के साथ काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Created On :   19 Dec 2024 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story