Panna News: सलेहा के सचिव व रोजगार सहायक को अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सलेहा के सचिव व रोजगार सहायक को अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी
  • सलेहा के सचिव व रोजगार सहायक को
  • अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Panna News: जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत सलेहा में सचिव कौशलेन्द्र चौरसिया व ग्राम रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह को जनपद पंचायत गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। नोटिस में लेख किया गया है कि हितग्राही सायना बानो पति शाहिद खान को ग्राम पंचायत भटिया में वर्ष २०१५-१६ में इंदिरा आवास योजना अंतर्गत ७०००० रूपए का आवास स्वीकृत कर लाभ प्रदाय किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शासन से जारी गाइड लाईन १३ बिदुओं के आधार पर किसी भी व्यक्ति को यदि २५००० रूपए से ज्यादा किसी भी आवास योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त होता है तो वह व्यक्ति पूर्णता प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपात्र है। उस व्यक्ति का आवास स्वीकृत नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -शासकीय कन्या महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित कराई गई प्रतियोगिता

शासन से जारी १३ बिंदुओं का सत्यापन पत्रक प्रस्तुत कर पात्र करते हुए सायना बानो के पति शाहिद खान का आवास वर्ष २०२४-२५ में स्वीकृत करवाकर प्रथम किशत की राशि २५००० का भुगतान करवाया गया है। ऐसा क्यों किय गया है। नोटिस के माध्यम से आदेशित किया गया है कि पीएम आवास योजना अंतर्गत जारी की गई प्रथम किश्त की राशि २५००० शासन के नोडल खाते में तत्काल जमा करते हुए जनपद पंचायत सीईओ के समक्ष उत्तर के सहित दिनांक ०५ दिसम्बर २०२४ को समय ०३ बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जबाव संतोषप्रद न होने अथवा अप्राप्त की दशा में वित्तीय अनियमितता के कारण नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रस्तवित की जावेगी।

यह भी पढ़े -अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग

Created On :   5 Dec 2024 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story