Panna News: फाईलेरिया रोधी दवा खिलाकर किया गया फायलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ

फाईलेरिया रोधी दवा खिलाकर किया गया फायलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ
  • शाहनगर विकासखन्ङ के बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
  • फाईलेरिया रोधी दवा खिलाकर किया गया फायलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ

Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ 10 फरवरी सोमवार को दोपहर ०3 बजे किया गया। इस अवसर पर बिसानी उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओ निशि विश्वकर्मा सहित स्वास्थ्य अमले ने अशासकीय एवं शासकीय स्कूल पहुंचकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा की फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में दवा दी जा रही है। एक पखवाङे तक चलने वाले फाइलेरिया मुक्ति अभियान में कार्यक्रम की सफलता के लिए आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षित वॉलेंटियर को लगाया गया है। जो घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा की खुराक देंगे।

दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी एवं एल्बेडाजोल की एक-एक गोली ०६ से १४ साल के किशोर को डीईसी की दो तथा एल्बेडाजोल की एक गोली तथा 15 साल के ऊपर के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली की खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम से ही समझ कर दवा खिलाने का निर्देश दिया गया डीईसी की गोली खाली पेट नहीं खाना है। एल्बेंडाजोल की गोली को चबाकर खाना है। दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जाएगी। इसके अलावा जो गंभीर बीमारी से पीडित हैं उन्हें भी दवा नहीं दी जाएगी। फाइलेरिया में पैरों में सूजन आ जाती है जिसे हांथी पैर कहा जाता है। इससे मुक्ति के लिए सरकार यह दवा नि:शुल्क दे रही है। उन्होंने फाइलेरिया से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने एवं घर के आसपास साफ.-सफाई रखने की आवश्यकता बताई व मच्छरों से बचाव की सलाह दी।

Created On :   11 Feb 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story