Panna News: खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद में मारपीट

खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद में मारपीट
  • खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद में मारपीट
  • दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट

Panna News: पन्ना के धाम मोहल्ला निवासी कृषक के साथ उसके खेत के बगल में खेती करने वाले कृषक के साथ खेत में पानी लगाने को लेकर बनाई गई नाली को लेकर हुए विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी अशोक उर्फ नंदू कुशवाहा पिता बालकिशुन कुशवाहा उम्र ३४ वर्ष निवासी नाला के बगल से धाम मोहल्ला द्वारा कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा खेत आगरा मोहल्ला में है मेरे खेत के बगल में शंकर कुशवाहा का खेत है। घटना दिनांक २५ नवम्बर की दोपहर करीब ३ बजे अपने खेत में पानी लगा रहा था तभी शंकर बोला कि मेरी जमीन खोदकर पानी क्यों लगा रहे हो तो मैंने कहा कि थोडी सी मिट्टी कट गई है बाद में बांध दूंगा बस इसी बात पर शंकर कुशवाहा गालियां देने लगा। मना किया तो डण्डा उठाकर मारा जिससे खून निकल आया चिल्लाने पर संतो बाई, लखन तथा मेरी माँ चंदा व बालकिशुन ने आकर मुझे बचाया तो शंकर कुशवाहा जाते समय गालियां देते हुए कहा रहा था कि अगर दोबारा जमीन खोदकर पानी लगाया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पन्ना कोतवाली पन्ना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 296, 115(2), 351(2)के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -चीफ इंजीनियर के निरीक्षण के पहले फूटी पुलियों में सीमेंट की पुताई, सकरिया-डिघौरा निर्माणधीन सडक की जांच को पहुंचे अधिकारी

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट

वहीं घटना पक्ष को लेकर शंकरलाल कुशवाहा पिता हक्की लाल कुशवाहा उम्र ४६ वर्ष द्वारा घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें फरियादी ने बताया कि मेरे खेत के बगल में चंदा बाई कुशवाहा का खेत है। दिनांक २५ नवम्बर २०२४ को दोपहर करीब ०३ बजे की बात है खेत में जाकर देखा तो चंदा बाई मेरे खेत की मेढ काटकर अपने खेत में पानी लगा रही थी तो मैंने कहा कि मेरे खेत की मेढ काटकर पानी क्यां लगा रही हो तो चंदा बोली खेत में पानी लगाऊगी मेढ जो कटी है बाद में बांध दूंगी तब मैं पानी की सटक हटाने लगा तो चंदा बाई गालियां देने लगे। मना किया तो हाथ में लिए कुदारी का बेंत मारा जो मेरी बांये नाक में लगा और खून निकलने लगा। चिल्लाने पर आसपास खेत में काम कर रहे अजीम खान व मुक्की ने मुझे बचाया तब जाते समय चंदा बाई कह रही थी कि अगर दोबारा सटक हटाई तो जान से खत्म कर दूंगी। फरियादिया की रिपोर्ट पर पन्ना कोतवाली पन्ना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -कैंसर पीडित महिला डेढ़ साल से अनुग्रह सहायता राशि के लिए भटक रही, पति की भी हुई थी कैंसर से मृत्यु

Created On :   27 Nov 2024 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story