- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मवेशियों के खेत में जाने के...
Panna News: मवेशियों के खेत में जाने के वाद-विवाद में मारपीट
- पन्ना जिले केअमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मुकेहा में
- मवेशियों के खेत में जाने के वाद-विवाद में मारपीट
Panna News: पन्ना जिले केअमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम मुकेहा में मवेशियों के खेत में जाने के वाद-विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी लखनलाल पिता लक्ष्मी चौबे उम्र ६३ वर्ष निवासी मुकेहा थाना अमानगंज ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक २७ दिसम्बर को दोपहर लगभग ०२ बजे वह अपने बडे भाई के घर से अपने घर आ रहा था रास्ते में चंद्रभान राजपूत का लडका रोहित राजपूत अपने घर के सामने दिखा तो मैंने उससे कहा कि तुम्हारे मवेशी मेरे खेत में चले जाते है देखा करो तो वह मेरी बात पर विवाद करने लगा।
इसी दौरान अनिकेत पिता लिखवान राजपूत आ गया और गालियां देने लगा तो मेरा लडका अतुल भी आ गया और बोला कि गाली क्यों दे रहो तो अनिकेत ने मेरे लडके अतुल की गर्दन पकड ली और जमीन में पटक दिया और हाथ-घूसों से मारपीट करने लगा तो मौके पर प्रदीप व संतोष चौबे ने बीच-बचाव किया। जाते समय अनिकेता कह रहा था कि दोबारा मिलेगा तो जान से खत्म कर दूंगा। फरिय़ादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   29 Dec 2024 3:07 PM IST