- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत से पाइप बिछाकर पानी लगाने को...
Panna News: खेत से पाइप बिछाकर पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
- खेत से पाइप बिछाकर पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज के ग्राम पिपरिया खुर्द में स्थानीय निवासी दो पक्षोंके बीच खेत में पाइप बिछाकर पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में आपस में मारपीट होने की घटना सामने आई है। एक पक्ष से फरियादी रामशरण उर्फ गुड्डू शर्मा पिता स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद शर्मा उम्र ५० वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए अमानगंज थाने में पुलिस को बताया कि दिनांक १४ दिसम्बर की शाम ०५ बजे रामरूप शर्मा के खेत से पाइप बिछाकर अपने खेत में पानी लगाने के लिए ले जा रहा था और पानी लगा रहा था इतने में रामरूप शर्मा आए और बोले कि मंै अपने खेत में पाइप नहीं बिछाने दूंगा पाइप उठा लो तो मैंने कहा कि अब पाइप लग गए हैं जब मेरे खेत सिंच जायेगा तो निकाल लूंगा बस इतने में रामरूप गालियां देने लगे मना किया तो लिपट गए इतने रामरूप का लडक़ा अक्षय आया और लाठी मारी जो दाहिने हाथ की पैंती वाली उंगली व छिंगरी के बीच के गवा में लगी और खून बहने लगा चिल्लाया तो मूलचन्द्र शर्मा ने आकर बीच-बचाव किया फिर दोनों लोग जाते समय कह रहे थे कि आज तो बच गया अब जब मिलेगा तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी रामशरण की रिपोर्ट पर आरोपी रामरूप शर्मा व उसके पुत्र अक्षय शर्मा के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(२), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट
घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के फरियादी रामरूप शर्मा पिता स्वर्गीय जगत बहादुर शर्मा उम्र ५० वर्ष द्वारा अपने लडक़े अक्षय शर्मा के साथ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसने बताया कि मेरे पुराने घर में गुड्डू शर्मा ने अपनी छड़ रखी दी थी गत दिवस दिवस १३ दिसम्बर को लडक़े अक्षय ने गुड्डू से छड़ उठाने के लिए कहा था तो उसने छड़ उठा ली इसके बाद दिनांक १४ दिसम्बर को शाम ०४ बजे मेरा लडक़ा अक्षय बोर में नहा रहा था तो वहां पहुंचे गुड्डू शर्मा द्वारा उसे गालियां दी गईं। खेत में और मूलचन्द्र शर्मा के बोर से मैं पानी लगा रहा था जहां आकर पुत्र ने गुड्डू शर्मा द्वारा गालियां देने की बात बताई इसके बाद सिमपुर वाले खेत में पुन: मूलचंद्र शर्मा पहुंचा और मेरे लडक़े अक्षय से विवाद करते हुए बोला कि मेरी शिकायत अपने पिता से कर रहा था तो मैंने कहा कि क्यों गाली दे रहे हो इतने में गुड्डू शर्मा एवं उसका लडक़ा बब्बू शर्मा दोनों मुझसे लिपट गये और मुझे जमीन मे पटक दिये फिर बब्बू हांथ मे पत्थर लेकर मारा जो मेरे मुंह में लगा खून बहने लगा व गूड्डू लात घूंसों से मारपीट करने लगा मंै चिल्लाया तो मूलचंद्र शर्मा व मेरे लडक़ा अक्षय ने मुझे बचाया इसके बाद दोनों जाते समय कह रहे थे गाली देते हुए बोले कि आज तो बच गया है अब जब मिलेगा तो जान से मारकर खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणोंं के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 296, 115(2), 125, 351(2),3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   16 Dec 2024 1:35 PM IST