- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए...
Panna News: नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क
- विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड पन्ना संभाग कार्यालय ने
- नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क
Panna News: म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड पन्ना संभाग कार्यालय द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को नवीन विद्युत कनेक्शन की निर्धारित राशि के संबंध में सूचित किया गया है। कार्यपालन यंत्री अमितेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं सहित औद्योगिक, कृषि एवं अन्य प्रयोजनों के लिए आठ-आठ श्रेणियों में नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए पृथक-पृथक राशि निर्धारित है।
यह भी पढ़े -पवई विधायक ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक, उपस्थित न होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को दी चेतावनी
शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित राशि
शहरी क्षेत्र के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं हेतु एक किलोवॉट नवीन सिंगल फेज कनेक्शन के लिए 2 हजार 807 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 5 हजार 609 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 9 हजार 623 रूपए निर्धारित है। इसी तरह गैर घरेलू एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 3 हजार 495 रूपए, 3 किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 7 हजार 675 रूपए एवं तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 12 हजार 226 रूपए की राशि निर्धारित की गई है। औद्योगिक उपभोक्ता श्रेणी में एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 3 हजार 996 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 8 हजार 176 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 12 हजार 226 रूपए निर्धारित है जबकि वॉटर वक्र्स के उद्देश्य से एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 7 हजार 569 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 13 हजार 985 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 15 हजार 568 रूपए, स्ट्रीट लाइट प्रयोजन हेतु एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 5 हजार 103 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 11 हजार 495 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 15 हजार 533 रूपए निर्धारित है। कृषि क्षेत्र में गैर मीटर नवीन कनेक्शन हेतु एक हॉर्स पॉवर के नवीन कनेक्शन के लिए 3 हजार 651 रूपए, तीन हॉर्स पॉवर के लिए 4 हजार 51 रूपए और चार हॉर्स पॉवर के लिए 4 हजार 251 रूपए निर्धारित किया गया है। कृषि क्षेत्र में मीटर सहित एक हॉर्स पॉवर सिंगल फेज के लिए कनेक्शन का निर्धारित शुल्क 4 हजार 622 रूपए, तीन हॉर्स पॉवर सिंगल फेज के लिए 5 हजार 422 रूपए तथा तीन हॉर्स पॉवर 3 फेज के लिए 6 हजार 764 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। ईव्ही चार्जिंग उपभोक्ता श्रेणी के लिए भी पृथक से नवीन कनेक्शन की राशि निर्धारित की गई है। एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 6 हजार 451 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 10 हजार 631 रूपए तथा तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 12 हजार 226 रूपए निर्धारित है।
यह भी पढ़े -पवई विधायक ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक, उपस्थित न होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को दी चेतावनी
ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित राशि
ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक किलोवॉट सिंगल फेज कनेक्शन के लिए 2 हजार 307 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 4 हजार 109 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 8 हजार 123 रूपए निर्धारित है। इसी तरह गैर घरेलू एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 2 हजार 745 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 5 हजार 425 रूपए एवं तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 9 हजार 976 रूपए की राशि निर्धारित की गई है। औद्योगिक उपभोक्ता श्रेणी में एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 3 हजार 246 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 5 हजार 926 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 9 हजार 976 रूपए निर्धारित है जबकि वॉटर वक्र्स के उद्देश्य से एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 6 हजार 24 रूपएए तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 9 हजार 350 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 10 हजार 933 रूपए, स्ट्रीट लाइट हेतु एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 6 हजार 12 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 9 हजार 314 रूपए और तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 10 हजार 898 रूपए निर्धारित है। कृषि क्षेत्र में गैर मीटर नवीन कनेक्शन हेतु एक हॉर्स पॉवर कनेक्शन के लिए 3 हजार 651 रूपए, तीन हॉर्स पॉवर के लिए 4 हजार 51 रूपए और चार हॉर्स पॉवर के लिए 4 हजार 251 रूपए निर्धारित किया गया है। कृषि क्षेत्र में मीटर सहित एक हॉर्स पॉवर सिंगल फेज के लिए कनेक्शन का निर्धारित शुल्क 4 हजार 622 रूपए, तीन हॉर्स पॉवर सिंगल फेज के लिए 5 हजार 422 रूपए तथा तीन हॉर्स पॉवर 3 फेज के लिए 6 हजार 764 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। ईव्ही चार्जिंग उपभोक्ता श्रेणी हेतु एक किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 5 हजार 701 रूपए, तीन किलोवॉट सिंगल फेज के लिए 8 हजार 381 रूपए तथा तीन किलोवॉट 3 फेज के लिए 9 हजार 976 रूपए की राशि निर्धारित है।
यह भी पढ़े -चार माह से स्कूल में पानी के लिए परेशान हो रहे है नौनिहाल छात्र-छात्रायें, जल जीवन मिशन से की गई व्यवस्था ठप्प, हैण्डपम्प भी हुआ खराब
Created On :   21 Nov 2024 1:25 PM IST