- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाद के लिए सुबह से शाम तक कतार में...
Panna News: खाद के लिए सुबह से शाम तक कतार में किसान, डीएपी की मांग लेकिन हो नहीं रही आवक
- खाद के लिए सुबह से शाम तक कतार में किसान
- डीएपी की मांग लेकिन हो नहीं रही आवक
Panna News: गेहूं, चना, मसूर सहित रबी की फसलों की बोनी का काम शुरू हो गया है जिसके लिए किसान अपने खेतो में बोनी के लिए बीज एवं खाद की व्यवस्था में लगे हुए है जिसके लिए किसानों को परेशान होना पड रहा है। इस वर्ष सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को खाद की व्यवस्था को लेकर रही है। अमानगंज स्थित हिनौती में विपणन संघ के गोदाम में खाद के लिए किसानों की सुबह से शाम तक कतार लग रही है किन्तु तमाम मशक्कत के बाद भी उन्हें डीएपी खाद नही मिल पा रही है। डीएपी की खाद मांगने पर किसानों को जबाव मिल रहा है कि डीएपी का स्टाक खत्म हो गया है और डीएपी की आपूर्ति नहीं हो रही है डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसान निराश हो रहे है। अंचल के किसानों का मानना है कि उनका अनुभव है डीएपी की खाद से फसल का उत्पादन अच्छा होता है जबकि दूसरी अन्य खाद के प्रयोग से फसल कमजोर होती है किन्तु जब मांगने के बाद भी किसानो को डीएपी की खाद नहीं मिल पाती तो मजबूरी में अन्य सुझाई गई दूसरी खाद लेने के लिए किसान मजबूर हो जाते है किसानों ने लेकर इसको नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े -बहेरा में खडा हो रहा हीरा चाल का पहाड़, सकरिया से पन्ना लाइन के लिए हो रही खुदाई, ग्रेवल का अवैध परिवहन जारी
किसानों का आरोप है कि निजी तौर पर खाद विक्रय करने वाले व्यापारियों के यहां डीएपी खाद उपलब्ध है जो कि विक्रय के लिए निर्धरित मूल्य से काफी अधिक मूल्य पर खाद का विक्रय कर रहे है। जिससे कहीं न कहीं इस बात का भी आशंका है कि खाद विक्रेताओं तक कहीं न कहीं जो खाद दुकानों तक पहुंचनी चाहिए वह वह मुनाफाखोर व्यापरियों तक पहुंच रही है और खाद की इस कालाबारी में किसानो को ऊंचे दामो पर खाद मजबूरी में खरीदनी पड रही है। डीएपी खाद को लेकर अंचल किसान जान परेशान है लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव जब तक नहीं हुए थे तब तक खाद की समस्या का सामना किसानों को नहीं करना पडता था परंतु चुनाव हो जाने के बाद शासन-प्रशसन किसानों को समय पर खाद की व्यवस्था होने को लेकर गंभीर नही है और किसान भारी पेशान है।
यह भी पढ़े -प्रत्येक शासकीय विद्यालय में लगानी होगी पदस्थ शिक्षकों की फोटो जिससे हो सके पहचान
इनका कहना
जो खाद वितरण के लिए उपलब्ध हुई है उसका वितरण किया जा रहा है गोदाम में डीएपी नहीं है जिसके लिए मांग पत्र भेजा गया है तथा जिले के अधिकारी से पत्राचार भी किया गया है।
राजेन्द्र पाल, गोदाम प्रभारी अमानगंज हिनौती
हमारा प्रयास है कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो जाये हमारा लाट झुकेही में उतर चुका है जल्द ही खाद उपलब्ध होगी।
एस.एल. धुर्वे, डीएमओ पन्ना
यह भी पढ़े -डडवरिया ग्राम पंचायत के डुबकी ग्राम की सड़क कीचड़ दलदल में तब्दील
Created On :   23 Nov 2024 11:16 AM IST