- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समस्याओं को लेकर किसानों ने किया...
Panna News: समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, निकाली ट्रैक्टर रैली
![समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, निकाली ट्रैक्टर रैली समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, निकाली ट्रैक्टर रैली](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400833-whatsapp-image-2025-02-05-at-193159.webp)
- समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, निकाली ट्रैक्टर रैली
- भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सौंपा गया मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन
Panna News: भारतीय किसान संघ महाकौशल जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में आज जिला मुख्यालय पन्ना में समस्याओं को लेकर किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा गया। आयोजित रैली में जिलेभर से बडी संख्या में किसान टै्रक्टर लेकर पहुंचे थे जिन्होंने अपनी मांगों को नगर में निकली विशाल रैली के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार द्वारा किसानों के लिए २७०० रूपए प्रति क्विंटल गेहूं व ३१०० रूपए प्रति क्विंटल धान व २५००० रूपए में किसानो को कृषि कार्य हेतु खेत पर निजी ट्रांसफार्मर देने का वायदा किया था जो पूरा नहीं हुआ है किसान आक्रोशित है। वर्ष २०१३ में कांग्रेस की प्रदेश में बनी सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ किए जाने की कार्यवाही शुरू की गई थी इसी दौरान कांग्रेस की सरकार गिर गई और उसके बाद बनी सरकार द्वारा कर्ज माफी के निर्णय को रोक दिया गया जिससे किसान कर्ज के बोझ के तले दबे हुए है। बैंकों द्वारा किसानों से जबरन कर्ज वसूली की जाने लगी व किसानों को डिफाल्टर किया गया है।
सिविल खराब तथा नामातंरण बंटवारा पर रोक लगा दी गई है इससे किसान परेशान है। ज्ञापन में की गई अन्य मांगो में फसल बीमा की इकाई, पटवारी हल्का मान्य किया जाना पन्ना जिले के औद्योगिक क्षेत्र महेबा, देवरा, पुरैना या अन्य तहसील के अंतर्गत क्षेत्रीय किसानों की जमीन की रजिस्ट्री रेट अपडेट करते हुए बाजार मूल्य के हिसाब से तय किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में जंगली जानवर से फसलों की क्षतिपूर्ति सर्वे कराकर दिलाये जाने, जेके सीमेन्ट में जिन किसानों की जमीन गई है उनके कम से एक सदस्य को रोजगार दिए जाने तथा उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांगे शामिल है।
आयोजित कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, कार्यक्रम के पालक प्रभारी इंजी योगेंद्र भदोरिया, प्रांत कार्यकारणी सदस्य दामोदर पटेल, संभाग उपाध्यक्ष भवानी पटेल, चतुर्भुज पटेल, श्रीराम पटेल, जिला अध्यक्ष दमोह रामकृपाल पटेल, जिला अध्यक्ष पन्ना लोकेंद्र सिंह, जिला मंत्री मुकेश पाठक, युवा प्रमुख गौरव शर्मा, नगर प्रमुख अशोक तिवारी, जिला उपाध्यक्ष निरपत सिंह, मंगल सिंह, जगदीश, इंद्रजीत पटेल, अजय विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी राजू पटेल, पुरषोत्तम पटेल, मनोज कुशवाहा, राजेन्द्र राजपूत, शिवलाल पटेल, राजेन्द्र राठौर, राजदीप यादव, रामलाल पटेल, रामकिशोर गौतम, नीरज जैन एव मुकेश द्विवेदी के साथ सैकडों की संख्या में किसान व किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   6 Feb 2025 12:35 PM IST