Panna News: किसानों को मिली राहत समिति में आई खाद

किसानों को मिली राहत समिति में आई खाद
  • प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ककरहटी अंतर्गत
  • किसानों को मिली राहत समिति में आई खाद

Panna News: प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ककरहटी अंतर्गत ककरहटी क्षेत्र के किसान डीएपी खाद समिति में उपलब्ध नहीं होने की वजह से लगातार परेशान हो रहे थे और किसानों की फसलों की बुवाई का कार्य प्रभावाति हो रहा था। क्षेत्रीय किसानों की खाद की समस्या को इस समाचार पत्र द्वारा शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाया गया जिसके बाद डीएपी खाद की समस्या का सामना कर रहे किसानों को राहतप्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ककरहटी अंतर्गतमिली है। प्राथमिक कृषि साख समिति को किसानों को प्रदाय हेतु कुल २५ टन डीएपी खाद जो कि ५०० बोरी होती है प्राप्त हुई है। सहकारी समिति ककरहटी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि खाद के उपलब्ध होने के साथ किसानों को समिति से खाद का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है। सहकारी समिति प्रबंधन द्वारा बताया गया कि सहकारी समिति का प्रबंधन किसानों की आवश्यकताओं को लेकर गंभीर है। समिति इस बात का पूरा प्रयास करेगी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   2 Dec 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story