- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रबी फसल की तैयारी में जुटे किसान
Panna News: रबी फसल की तैयारी में जुटे किसान
- रबी फसल की तैयारी में जुटे किसान
- रबी सीजन की फसल गेंहू, चना व सरसों
Panna News: आगामी रबी सीजन की फसल गेंहू, चना व सरसों की तैयारी में किसान जुटे हुए हैं। शाहनगर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बुवाई का कार्य शुरू हुआ तो वहीं किसान अभी अपनी धान की फसल की गहाई करके व्यवस्था करने में लगे हुये हैं। पलेवा की तैयारी हो रह है और खेतों में हार्वेस्टर एवं थ्रेशर से धान की कटाई करते दिखाई दे रहे हैं। किसान आगामी खेतों की साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों में जुटे हुये हैं।
यह भी पढ़े -पन्ना के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन दिन पहले सूरत से लौटा था ससुराल
सहकारी बैंक शाहनगर शाखा के मैनेजर सुरेन्द्र बडगैयां ने बताया कि शाहनगर की सभी ०८ समितियों में पर्याप्त खाद का भण्डारण कराया जा चुका है। पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध है। किसानों को खाद संबधी समस्या शाहनगर समितियों में नहीं हैं। साथ ही शाहनगर कृषि विभाग के एसएडीओ सौरव गुप्ता ने बताया की ठण्ड शुरू हो चुकी है और गेहूं सहित दलहन फसलें मसूर, मटर व चना की बोवनी शुरू कर दें जिससे अच्छी पैदावार की उम्मीद है।
यह भी पढ़े -जमीनी के विवाद को लेकर रास्ता रोककर दी जान से मारने की धमकी
Created On :   20 Nov 2024 4:02 PM IST