- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाद के लिए परमिट नहीं मिलने पर...
Panna news: खाद के लिए परमिट नहीं मिलने पर किसान ने की शिकायत
- तहसील अमागनंज के ग्राम जसवंतपुरा
- खाद के लिए परमिट नहीं मिलने पर किसान ने की शिकायत
Panna news: तहसील अमागनंज के ग्राम जसवंतपुरा हीरा सिंह पिता हुकुम सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र दिया है जिसमें उनमें लेख किया है कि हीरा सिंह प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जसवंतपुरा में सदस्य है एवं प्रत्येक वर्ष समिति से खाद लेकर कृषि कार्य कर समय पर समिति की राशि का भुगतान कर देता था। वर्ष २०२४-२५ में आवेदक परमिट कटवाने के लिए जिला सहकारी बैंक शाखा अमानगंज आया जहां पदस्थ शाखा प्रबंधक श्री पटेल द्वारा परमिट नहीं काटी गई एवं कई बार चक्कर काटने के बाद भी शाखा प्रबंधक द्वारा खाद हेतु परमिट नहीं काटी गई।
यह भी पढ़े -श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात
समय पर खाद न मिलने के कारण आवेदक की धान की सम्पूर्ण फसल नष्ट हो गई। पुन: रबी की फसल के समय आवेदक पुन: शाखा प्रबंधक के पास खाद की परमिट के लिए गया तो पुन: शाखा प्रबंधक द्वारा परमिट करने से इंकार कर दिया। चूंकि फसल नष्ट होता देख आवेदक ने मजबूरन शाखा प्रबंधक से नगद पैसे २ हजार देकर प्रति बोरी के हिसाब से १८४६ डीएपी खाद २० बोरी ४० हजार में खरीदी जबकि परमिट में खाद की कीमत १३५० रूपए प्रति बोरी है। इस संबध में आवेदक द्वारा दिनांक १६ नवम्बर २०२४ को शिकायत थी उक्त शिकायत का कोई निराकरण नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े -बरहोंकुदकपुर ग्राम पंचायत के हीरापुर में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप
Created On :   6 Dec 2024 2:57 PM IST