Panna News: देवेन्द्रनगर के जीरो मॉडल स्कूल में विदाई समारोह आयोजित

देवेन्द्रनगर के जीरो मॉडल स्कूल में विदाई समारोह आयोजित
  • जीरो सेवा समिति द्वारा संचालित विद्यालय जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेन्द्रनगर
  • स्कूल में विदाई समारोह हुआ आयोजित

Panna News: जीरो सेवा समिति द्वारा संचालित विद्यालय जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेन्द्रनगर में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ९वीं के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर कक्षा १०वीं के भैया-बहिनों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीरो सेवा समिति के व्यवस्थापक सतीश जैन, सुरेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष, सचिव सुधीर जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन, प्रवीण जैन पूर्व अध्यक्ष, रविन्द्र जैन, शुभम जैन सहित विद्यालय प्राचार्य रमेश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अंचल पाल व छात्र गौरव वर्मा, शिक्षक मुकेश पटेल द्वारा किया गया। सभी उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन रमेश अग्रवाल प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अथिति द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। इसके बाद कक्षा ९वीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उपस्थित अतिथियों का स्वागत शिक्षक मुकेश पटेल द्वारा किया गया।

छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा एकल सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं कक्षा ९वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा दसवीं, अपने गुरुजनों एवं अथितियों के लिए भेंट स्वरूप टाइटल व गिफ्ट प्रदान किये गए। विदाई समारोह में छात्रों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सतीश जैन, रवीन्द्र जैन प्रेमलता मिश्रा, प्राचार्य रमेश अग्रवाल द्वारा सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य रमेश अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए आशीष वचन स्वरूप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा चरित्र और आचरण, अनुशासन से ही छात्र की पहचान है। मुख्य अथिति ने कहा कि आप सभी जहाँ भी रहे उत्तरोतर उन्नति करें। और अपने विद्यालय, परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुगल किशोर पाण्डेय शासकीय शिक्षक, रामनिवास गर्ग, संतोष खरे, अशोक जैन, सारिका जैन, नरेंद्र शर्मा, मुकेश पटेल, विनोद तिवारी, प्रेमलता मिश्रा, प्रगिता जैन, रश्मि शुक्ला, निशि द्विवेदी, खुशबू तोमर, राहुल द्विवेदी, अनामिका, सभ्या, रूपा, सुशीला, मृदुला, प्रियंका पाण्डेय सहित छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   19 Feb 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story