Panna News: पीएचई की त्वरित कार्यवाही से मिला परिवारों को साफ पानी

पीएचई की त्वरित कार्यवाही से मिला परिवारों को साफ पानी
  • आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिन्हाई ग्राम पंचायत
  • पीएचई की त्वरित कार्यवाही से मिला परिवारों को साफ पानी

Panna News: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिन्हाई ग्राम पंचायत का ग्राम धावारी गांव के दो हैण्डपम्प खराब हो गये थे। पंचायत मित्र उर्मिल यादव एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष ने मैकेनिक को फोन से जानकारी दी। समर्थन टीम ने पीएचई के उपयंत्री अनुराधा कुमार चौबे को जानकारी दी। तीन घण्टे के अंदर मैकेनिक गांव पहुंचकर दोनों हैण्डपम्प सुधार दिया। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं पंचायत मित्र ने मैकेनिक का सहयोग किया। जिससे कार्य जल्द ही पूरा हो सका और लगभग ८० परिवारों को साफ-सुथरा पानी मिलने लगा। अजयगढ में ६० पंचायत मित्र ग्राम जल समिति को कर रहे पेयजल के सतत निगरानी में सहयोग रहा।

Created On :   2 April 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story