- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रत्येक शासकीय विद्यालय में लगानी...
Panna News: प्रत्येक शासकीय विद्यालय में लगानी होगी पदस्थ शिक्षकों की फोटो जिससे हो सके पहचान
- प्रत्येक शासकीय विद्यालय में लगानी होगी पदस्थ शिक्षकों की फोटो जिससे हो सके पहचान
- निर्देश के बाद भी शासकीय स्कूलों में नहीं लगाई गई शिक्षकों की फोटो
- लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पुन: जारी किया गया आदेश
Panna News: जिले के शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की फोटो लगाना अनिवार्य किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी स्कूलों में यह आदेश अब तक पालन नहीं हो पाया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग संवेदनशील है और पुन: आदेश जारी कर स्कूलों में शिक्षकों की फोटो अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि अक्सर शिकायतें प्राप्त होती हैं कि स्कूलों में किसी और व्यक्ति द्वारा किसी शिक्षक के स्थान पर सेवाएं दी जा रहीं हैं। इस तरह की शिकायतों पर अंकुश लगाने की मंशा के साथ यह कवायत की जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने इस मुद्दे को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पत्र दिनांक १९ नवम्बर २०२४ के तहत स्पष्ट किया गया है कि शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की फोटो लगाना अनिवार्य है और इसका पालन न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी। पन्ना जिले में भी यह स्थिति सामने आई है कि शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की फोटो नहीं लगाई गई हैं।
यह भी पढ़े -डडवरिया ग्राम पंचायत के डुबकी ग्राम की सड़क कीचड़ दलदल में तब्दील
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से शिक्षकों की फोटो लगाने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी शासकीय स्कूलों में फोटो लगाने का कार्य समय सीमा के भीतर पूरा हो। इस निर्देश का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्रों और अभिभावकों को यह जानकारी हो सके कि कौन शिक्षक किस विषय को पढा रहे हैं और इससे पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा यह कदम इसलिए भी उठाया गया है जिससे फर्जी शिक्षकों या गैरशिक्षकों द्वारा पढाने की शिकायतों को रोका जा सके।
यह भी पढ़े -चौदह वर्ष से कार्यरत अतिथि शिक्षक को बिना किसी कारण हटाया, पीडित अतिथि शिक्षक के आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ ने डीईओ को दिए जांच के आदेश
यदि किसी स्कूल में यह आदेश पालन में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन इस कार्य की प्रगति की रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय को भेजें। यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। पन्ना जिले के सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों को इस आदेश का पालन करना अनिवार्य है और समय पर फोटो लगाने का कार्य पूरा करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आदेश का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी संबंधित स्कूल प्रशासन की होगी। शिक्षा विभाग के इस कदम से उम्मीद है कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में पारदर्शिता और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
यह भी पढ़े -शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए जनसुनवाई में शिकायत, संयुक्त कलेक्टर ने तत्परता से निराकरण किये जाने दिए निर्देश
इनका कहना है
शासन के आदेश आने के बाद हमने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की फोटो लगाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और एक सप्ताह का समय दिया गया है।
रवि खरे, जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना
Created On :   22 Nov 2024 4:41 PM IST