- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले में पर्यटन गतिविधि के...
Panna news: जिले में पर्यटन गतिविधि के प्रोत्साहन के लिए हो हरसंभव प्रयास: कलेक्टर
- जिले में पर्यटन गतिविधि के प्रोत्साहन के लिए हो हरसंभव प्रयास: कलेक्टर
- जिले में पर्यटन गतिविधि के प्रोत्साहन के लिए हो हरसंभव प्रयास: कलेक्टर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की हुई बैठक
Panna news: कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि पन्ना जिले के ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व वाले स्थानों पर पर्यटन गतिविधि के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव प्रयास आवश्यक है। जिले को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढाने के लिए प्रारंभिक चरण में सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। भविष्य में पर्यटन क्षेत्र की विस्तार संभावनाओं का आकलन कर निर्धारित कार्ययोजना पर कार्य किया जाए। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को संपन्न हुई जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की कार्यकारिणी समिति की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम संजय नागवंशी, सीएमओ शशिकपूर गढपाले, आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, पर्यटन निगम के उपयंत्री विवेक चौबे सहित रामपथ गमन सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन मिश्रा एवं अन्य अशासकीय सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में पर्यटन विकास गतिविधियों को बढावा देने सहित स्थानीय स्तर पर रोजगार और अन्य विषयों पर उपस्थितजनों के सुझाव पर जरूरी निर्णय भी लिए गए।
यह भी पढ़े -डेढ साल में नहीं बन पाया गहलोतपुरवा का एक किलोमीटर का मार्ग, ठेकेदार की लापरवाही के चलते गिट्टी में गिर रहे हैं लोग
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बृहस्पति कुण्ड सहित सिद्धनाथ मंदिर, हनुमान भाटा, चौमुखनाथ इत्यादि स्थानों पर पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पूर्ण व प्रचलित कार्यों की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री कुमार ने बृहस्पति कुण्ड स्थल पर ग्लास ब्रिज के निर्माण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। यहां विकसित की गई सुविधाओं के दृष्टिगत पर्यटन निगम से हैण्डओवर के पश्चात व्यू प्वाइंट, कैफेटेरिया, वाहन पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओंं के संचालन का निर्धारित शर्त अनुसार चयनित एजेंसी को जिम्मा सौंपने के निर्देश दिए। हैण्डओवर एवं संचालन समिति में लोक निर्माण विभाग, विद्युत कम्पनी एवं पर्यटन निगम के अधिकारी सहित जनपद पंचायत पन्ना के सीईओ एवं सहायक यंत्री को शामिल करने के लिए कहा। बैठक में संचालन की इच्छुक पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित करने पर चर्चा हुई। साथ ही बृहस्पति कुण्ड परिसर भ्रमण के लिए 10 रूपए एवं तीन घंटे के लिए 20 रूपए चार पहिया वाहन पार्किंग शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट एवं पेड पौधों की सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के दायित्व के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़े -जादू-टोना की आड लेकर ठगी करने वाले गिरोह के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
सिद्धनाथ मंदिर धर्मशाला के संबध में बैठक में हुई चर्चा
बैठक में सिद्धनाथ मंदिर परिसर में स्थापित धर्मशाला के उपयोग एवं मंगल भवन में केवल धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के लिए भी शुल्क निर्धारित किया गया। केयरटेकर व सफाई व्यवस्था तथा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण उपरांत विधिवत संचालन व संधारण का जिम्मा मंदिर समिति को सौंपने के निर्देश दिए गए। यहां धार्मिक आयोजन के लिए प्रतिदिन का शुल्क 500 रूपए निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। हनुमान भाटा में भी पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित अधोसंरचना कार्यों की जानकारी ली गई। बैठक में वर्ष 2025 के पर्यटन कैलेण्डर निर्माण के लिए निर्धारित थीम पर तथा चौमुखनाथ प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। पर्यटन स्थलों के पहुंचमार्ग एवं चिन्हित स्थानों पर व्यवस्थित तरीके से संकेतक लगवाने, महिला पर्यटकों की सुरक्षा, पन्ना नगर में पहाडकोठी पर नगर वन की स्थापना, यादवेन्द्र क्लब की साफ.-सफाई सहित सार्वजनिक स्थानों पर पन्ना के पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा करने की व्यवस्था और मैहर, चित्रकूट, खजुराहो, ओरछा इत्यादि पर्यटन स्थानों पर भी विभिन्न माध्यमों से पन्ना के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार सहित जिले की धरोहरों के बारे में वेबसाइट, ब्रोशर, कॉफी टेबल बुक इत्यादि के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने की बात कही।
यह भी पढ़े -लोगों को डरा-धमका रहे युवक को पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
इसके अलावा मडला में मूलभूत सुविधाओं के विकास, जिले की कला एवं संस्कृति धरोहर के संरक्षण पर भी सदस्यों के साथ संवाद किया गया। इसके अलावा पन्ना टाइगर रिजर्व की गत सलाहकार समिति की बैठक में हुई चर्चानुसार नेशनल पार्क के मडला गेट के जिप्सी संचालकों द्वारा पर्यटक भ्रमण पर ग्राम पंचायत मडला को प्रति दिवस 50 रूपए का निर्धारित शुल्क भुगतान करने पर भी सहमति बनी। इस राशि का उपयोग ग्राम पंचायत द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट पर किया जाएगा।
Created On :   11 Dec 2024 5:39 PM IST