- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निर्माण के दो साल बाद भी प्रारंभ...
Panna news: निर्माण के दो साल बाद भी प्रारंभ नहीं हुई ग्राम हरद्वाही की गौशाला, ऐरा गौवंशीय पशुओं से ग्रामीण और किसान परेशान
- निर्माण के दो साल बाद भी प्रारंभ नहीं हुई ग्राम हरद्वाही की गौशाला
- ऐरा गौवंशीय पशुओं से ग्रामीण और किसान परेशान
Panna news: शासन द्वारा ऐरा गौवंशी पशुओं की बेहतर तरीके से सुरक्षा और देखभाल हो सके साथ ही ऐरा पशुओं की वजह से होनी वाली समस्याओं का समाधान हो इसके लिए ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत लाखों रूपए की राशि स्वीकृत कर गौसदनों का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाया गया किन्तु जिले में निर्मित हुई करीब सवा दर्जन गौशालायें निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद भी चालू नहीं हो सकी है ऐसी ही गौशालाओं में पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उमरी के ग्राम हरद्वाही में बनी गौशाला की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार वर्ष २०२१-२२ में हरद्वाही ग्राम में ३८ लाख ५ हजार रूपए की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जिससे गौशाला की आवश्यकता के सभी निर्माण कार्य पूरे किए गए और गौशाला का निर्माण कार्य वर्ष २०२३ में पूर्ण हो गया था किन्तु गौशाला निर्माण के बाद इसे संचालित करने को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर पंचायती राज का उच्चस्तरीय प्रबंधन उदासीन बना हुआ है जिसके चलते बनने के दो साल बाद भी गौशाला का संचालन प्रारंभ नहीं हुआ है। लाखों रूपए की लागत से बनाई गई गौशाला शोपीस के रूप में पडी हुई है।
यह भी पढ़े -रैपुरा के दो धान खरीदें केंद्र निरस्त होने के बाद किसान चिंतित, दूसरे खरीदी केंद्र शुरू होने के इंतजार में किसान
गौशाला के संचालित नहीं होने की वजह से गौशाला के निर्माण कार्य में लगी सामग्री को नुकसान पहुंच रहा है। गौशाला में जो गेट लगाया था उसे अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। गौशाला का संचालन नहीं होने से इसका रखरखाव भी नहीं हो रहा है और अन्य निर्माण कार्य के भी क्षतिग्रस्त होने की स्थितियां बनीं हुई है। गौशाला का निर्माण कार्य नहीं होने की वजह से ऐरा तथा कमजोर गौवंशीय पशु दर-दर भटक रहे है। हालात यह हो जाती है कि रात में बडी संख्या में ऐरा गौवंशीय पशुओं का आश्रय स्थल गांव की सडक़ें बन जाती है और इसके चलते कई बार दुर्घटनायें भी हो चुकी है। ऐरा गौवंशीय पशुओं के चलते गांव तथा आसपास के किसान परेशान है। किसानों द्वारा बोई गई फसलो में ऐरा गौवंशीय पशु घुस जाते है और फसलों को बडा नुकसान पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़े -पन्ना में सम्पन्न हुई उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी, खेत में निकले हीरे से करोड़पति बना गरीब किसान, २ करोड़ २१ लाख ७२ हजार में लगी बोली
बोर और लाइट की गौसदन में नहीं है व्यवस्था
गौसदन के निर्माण के साथ ही इस बात का प्रावधान किया गया था कि पशुओं को पीने की पानी की व्यवस्था हो साथ में गौसदन में प्रकाश की व्यवस्था हो इसके लिए गौसदन में बोर करवाकर इलेक्ट्रिक पम्प से पानी की व्यवस्था की जाये साथ ही बिजली का कनेक्शन करवाया जाये किन्तु गौसदन के निर्माण कार्य में होने के बाद बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर जो प्रावधान किए गए थे वह व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं की गई है। हालंाकि पानी को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा गौसदन के समीप अन्य योजना से कुंआ के उत्खनन करवाया गया है जिसमें पानी भी पर्याप्त है किन्तु बिजली नहीं होने से गौसदन के लिए जो मोटर पम्प के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जानी थी वह नहीं हो सकी है बताया जाता है कि जहां पर गौसदन का निर्माण कार्य करवाया गया उस स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आसपास बिजली नहीं पहुंची है जो कि एक बडी समस्या है।
यह भी पढ़े -भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, नगर में बैण्ड-बाजे के साथ विमान में निकाली गई बारात
इनका कहना है
शासन द्वारा गौसदन के संचालन के लिए इस बात के निर्देश है कि गौसदन में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए इसके साथ ही गौसदन संचालन के लिए ग्राम पंचायत को पहले गौसदन की प्रारंभ की स्थिति जिसमें सौ गौवंशीय पशु रखे गए हो होनी चाहिए। इसके बाद ग्राम पंचायत स्वयं अथवा किसी समूह के साथ गौसदन संचालन संबधी अनुबंध और आवेदन पशु चिकित्सा कार्यालय को पंजीयन हेतु प्रस्तुत करें जिस पर गौसदन में रखे जाने वाले गौवंशीय पशुओं को टेग विभाग द्वारा करवाया जायेगा और पंजीयन के लिए शासन को भेजा जायेगा। पंजीयन की कार्यवाही १५ से २० दिन में हो जाती है और इसके साथ ही गौसदन के संचालन के लिए नियमित रूप से राशि संचालनकर्ता एजेन्सी को प्रदाय की जाती है। हरद्वाही ग्राम पंचायत द्वारा इस संबंध में अभी तक जरूरी कार्यवाही नहीं गई है जिससे गौसदन का पंजीयन नहीं हो सका है।
डॉ. डी.पी. तिवारी, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग पन्ना
गौसदन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है पानी की व्यवस्था के लिए पंचायत द्वारा कुंआ भी बनवा दिया गया है निर्मित गौसदन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी से बिजली की लाइन है जिसके चलते बिजली की व्यवस्था नहीं हुई है सौर ऊर्जा संयत्र गौसदन में लगवाकर बिजली की व्यवस्था किए जाने को लेकर कार्यवाही चल रही है। गौसदन संचालन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियोंं को पूरी स्थिति की जानकारी पंचायत द्वारा दी गई है।
अरूणेन्द्र मिश्रा, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत हरद्वाही
Created On :   8 Dec 2024 12:10 PM IST