Panna News: छह माह बाद भी नहीं बन सकी कलेही देवी मंदिर की परिक्रमा दीवाल, टेण्डर होने के बावजूद भी नहीं हो रहा कार्य, श्रद्धालु नाराज

छह माह बाद भी नहीं बन सकी कलेही देवी मंदिर की परिक्रमा दीवाल, टेण्डर होने के बावजूद भी नहीं हो रहा कार्य, श्रद्धालु नाराज
  • छह माह बाद भी नहीं बन सकी कलेही देवी मंदिर की परिक्रमा दीवाल
  • टेण्डर होने के बावजूद भी नहीं हो रहा कार्य, श्रद्धालु नाराज

Panna News: मानसून सीजन में भारी बारिश के चलते पवई में पतने नदी के किनारे विराजमान मां कलेही देेवी मंदिर की परिक्रमा दीवाल गिर गई थी श्रद्धालुओं की प्रबल मांग पर स्थानीय प्रशासन द्वारा परिक्रमा दीवाल के निर्माण के लिए कार्य की स्वीकृति करते हुए टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से ठेकेदार का चयन कर ०५ लाख २८ हजार रूपए की लागत के कार्य को ठेकेदार को सौंप दिया गया था किन्तु ०६ माह बाद भी ठेकेदार द्वारा परिक्रमा दीवाल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तथा उसके स्थान पर बैरिकेटिंग लगाई है। कुछ समय बाद चैत्र नवरात्रि का पर्व होगा किन्तु जिस कछुआ गति से निर्माण चल रहा है वह नवरात्रि के पूर्व पूरा हो जायेगा इसकी उम्मीद नहीं है और श्रद्धालु कार्य की गति को लेकर नाराज है।

लोगों का कहना है कि अतिमहत्वपूर्ण कार्य होने के बावजूद जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के लोगों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विगत माह दिनांक २६ दिसम्बर २०२४ को पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने कलेक्टर पन्ना के साथ बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया था और ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराये जाने के निर्देश दिए थे तो भी अब तक काम पूरा नहीं हुआ है।

इनका कहना है

बुंदेलखंड में विख्यात माँ कलेही मंदिर की सुरक्षा दीवार बरसात के दौरान गिर गई थी जिम्मेवार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते टेंडर प्रक्रिया हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं हो सका है दीवार निर्माण न होने से चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड सकता है।

जमुना खटीक, भाजपा नेता

Created On :   15 Feb 2025 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story