Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शासकीय कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में १० फरवरी को भारतीय वन्यजीव संस्थान के अंतर्गत अवेयरनेस मिशन लाइफ प्रोग्राम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को वाइल्ड लाईफ इंस्ट्यूट आफ इंडिया देहरादून द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया गया। इसमें हमारे देश में जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पौधे संरक्षण, बिजली संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, पानी का संचयन, अपशिष्ट पदार्थो का उपयोग, ग्लोवल वार्मिंग, कृषि अपशिष्ट एवं खाद्य अपशिष्टों का उपयोग, किसानों के द्वारा कृषि कार्यो में आर्गनिक फर्टिलाइजर का ज्यादा उपयोग करना औषधीय पौधों आवला, नीबू, तुलसी, का ज्यादा पौधारोपण करना एवं वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के बारे में प्रियंका शर्मा एवं शिवानी ठाकुर द्वारा विस्तार पूर्वक छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य द्वारा पर्यावरण के महत्व एवं पर्यावरण में होने वाले विभिन्न प्रकार प्रदूषणों के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का आभार नरेश कुमार पटेल ग्रंथपाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ तथा छात्राऐं उपस्थित रहीं।

Created On :   11 Feb 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story