Panna News: डाईट में आंग्ल भाषा प्रशिक्षण आयोजित

डाईट में आंग्ल भाषा प्रशिक्षण आयोजित
  • राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान ईएलटीआई भोपाल
  • डाईट में आंग्ल भाषा प्रशिक्षण आयोजित

Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान ईएलटीआई भोपाल द्वारा अंग्रेजी विषय में न्यूनतम परीक्षा परिणाम देने वाले माध्यमिक शिक्षकों का तृतीय चरण दिनािंक २३ दिसम्बर से २७ दिसम्बर २०२४ तक सम्पन्न हुआ। डाइट प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये। वह एक ऊर्जावान एवं उत्साहित प्रशसानिक अधिकारी है। मास्टर ट्रेनर के रूप में माजिद असलम, सुनील श्रीवास्तव, राजकिशोर शर्मा एवं मनोज गुप्ता रहे। जिन्होंने अंग्रेजी विषय को अंत्यंत सरलतम रूप में शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया। ध्वनि विज्ञान फोनेटिक्स में छात्र अध्यापकों की रूचि बढती हुई नजर आई और उन्होंने इसके लिए माजिद असलम का सह्रदय से आभार व्यक्त किया। छात्र अध्यापकों ने डाइट प्राचार्य से निवेदन किया कि यदि संस्थान में एक छोटी सी केन्टीन बन जाये तो लंच टाईम में बाहर नहीं जाना पडेगा और यह व्यवस्था संस्था में ही उपलब्ध हो जायेगी। प्राचार्य द्वारा जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Created On :   29 Dec 2024 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story