Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन आज

छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन आज
  • प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
  • रोजगार मेले का आयोजन आज

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज 17 फरवरी 2025 को प्रात: 10:30 बजे से किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में डीएमसीएफएस पुणे, उत्कर्ष प्रगतिशील बायोटेक, जेके बायो एग्रीटेक, आईपीएस ग्रुप एटीएस ऑटोमेटिव आदि बड़ी-बड़ी कंपनियां विभिन्न पदों पर 1200 से अधिक भर्ती प्रदान करने के लिए उपस्थित हो रही हैं। इन पदों पर सैलरी पैकेज 15000 रुपए से 30000 रुपए तक होगा। यह परमानेंट जॉब है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीए, एमए, बीकॉम, एम.कॉम., बीएससी, एमएससी, हायर सेकेण्डरी, पॉलिटेक्निक, बीटेक, आईटीआई एवं एमबीए के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। नियोजन का स्थान पुणे, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, गुजरात, जिगनी, बेंगलुरु, नोएडा, शिरवाल महाराष्ट्र, देवास, रतलाम, नीमच एवं पन्ना है।

इन विभिन्न कंपनियों के नियोक्ता व प्रतिनिधि महाविद्यालय में उपस्थित होकर ऑफलाइन व ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों से आवाहन किया है कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में पन्ना जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय के सभी अध्ययनरत या अध्ययन कर चुके विद्यार्थी जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं। समस्त इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, ०2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हों। भर्ती कंपनियों द्वारा अपने शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से जानकारी स्वयं प्राप्त कर सकते है।

Created On :   17 Feb 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story