Panna News: महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब की बैठक आयोजित

महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब की बैठक आयोजित
  • शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में
  • महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब की बैठक आयोजित

Panna News: शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्वाचन साक्षरता क्लब की बैठक की गई बैठक में क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष की मतदाता सूची का वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 किया जा रहा है ०1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना आवश्यक है। विद्यार्थियो को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने एवं उसके माध्यम से नाम जोडने व संशोधन करने की जानकारी प्रदान की गयी। महाविद्यालय के कैंपस एम्बेसडर ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि सभी विद्यार्थी अपने मोहल्ला, गांव में सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे व संशोधित करने के लिए प्रेरित करें। इस बैठक में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुखवेंद कुमार गौतम, डॉ. दिनेश कुमार राय, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ. रोशन लाल सिंह समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -उगते सूरज को अघ्र्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन

Created On :   9 Nov 2024 7:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story