Panna News: कल्दा में अभी तक नहीं शुरू नहीं हो पाया एकलव्य आवासीय स्कूल, ग्राम पंचायत कल्दा की ग्राम सभा में पारित किया जा चुका है प्रस्ताव

कल्दा में अभी तक नहीं शुरू नहीं हो पाया एकलव्य आवासीय स्कूल, ग्राम पंचायत कल्दा की ग्राम सभा में पारित किया जा चुका है प्रस्ताव
  • कल्दा में अभी तक नहीं शुरू नहीं हो पाया एकलव्य आवासीय स्कूल
  • ग्राम पंचायत कल्दा की ग्राम सभा में पारित किया जा चुका है प्रस्ताव

Panna News: शासन ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में एकलव्य अवासीय स्कूल खोले हैं प्रदेश के विभिन्न जिलों में ६३ विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं लेकिन पवई विधानसभा क्षेत्र के कल्दा जिसमें ८० प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी है वहां पर एकलव्य आवासीय स्कूल के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है। शासन की मंशानुरूप एकलव्य स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए आरक्षित होते हैं इन स्कूलों में छात्रों को आवास, भोजन और पाठ्यपुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही साथ इन स्कूलों में छात्रों के लिए खेलकूंद, सांस्कृतिक गतिविधियों और कैरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। कल्दा जहां पर पर्याप्त मात्रा में शासकीय जमीन भी है जिला स्तर से प्रस्ताव भी चला गया है लेकिन अभी तक मंजूरी न मिल पाने की वजह से जिले में एकलव्य आवासीय स्कूल का लाभ मिलने से जिले में एकलव्य आवासीय स्कूल का लाभ मितने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कल्दा वंचित है।

यह भी पढ़े -विद्यालय को लेकर सामने आ रहे घटनाक्रमों पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, विद्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन

कहीं न कहीं जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता भी बडा कारण है यदि उनके द्वारा भोपाल स्तर पर पैरवी की जाये तो एकलव्य स्कूल हमारे जिले के आदिवासी क्षेत्र कल्दा को मिल सकता है। अभी ०२ अक्टूबर २०२४ को ग्राम पंचायत भवन कल्दा में पंचायत का सम्मेलन आहूत किया गया। जिसमें सरपंच शिवकुमार सेन ने प्रस्ताव रखा कि कल्दा पठार जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इसके अंतर्गत ५२ ग्राम लगे हुये हैं। जिसमें ८० प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग निवास करते हैं। इसीलिए यहां पर एक एकलव्य विद्यालय खोला जाये जिसे लिए कल्दा में मध्य प्रदेश शासन की भूमि भी पर्याप्त है और जिले में एक ही एकलव्य विद्यालय आवासीय स्वीकृत हो जाने से कल्दा पठार से लगे ५२ ग्रामों के बच्चों को पढने एवं रहने की व्यवस्था हो जायेगी तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। सरपंच के प्रस्ताव को एक मत से पारित करते हुए उसकी प्रति अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी गई।

यह भी पढ़े -रेल की पटरी में मिला शहर के युवक का शव, राजनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

इनका कहना है

कल्दा में एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए जिला स्तर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।

आर.के. सतनामी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना

यह भी पढ़े -शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही


Created On :   28 Oct 2024 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story