Panna News: अकीदत के साथ अदा की गई ईदुल फितर की नमाज, माह-ए रमजान की इबादत का ईनाम है ईद: मौलाना मोईज्जोद्दीन

अकीदत के साथ अदा की गई ईदुल फितर की नमाज, माह-ए रमजान की इबादत का ईनाम है ईद: मौलाना मोईज्जोद्दीन
  • माह-ए रमजान की इबादत का ईनाम है ईद: मौलाना मोईज्जोद्दीन
  • अकीदत के साथ अदा की गई ईदुल फितर की नमाज
  • जिले भर में सांप्रदायिक सदभाव के साथ मनाई गई ईद

Panna News: जिले भर में आज ईद का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर इस बार लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। पवित्र माह रमजान में की गई इबादत के ईनाम के रूप में लोगों को ईद का मुबारक दिन नसीब होता है। सभी ने मिलकर धूमधाम के साथ ईद का त्यौहार मनाया। ईद के दिन सुबह-सुबह लोग नई-नई पोशाकों में नजर आये। खुशनुमा मौहाल में हजारों लोगों ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। इस विशेष नमाज के दौरान शहर की मस्जिदों में देश की खुशहाली और अमन के लिये हजारों लोगों ने दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। पराम्परागत पोशाकों में सजे बच्चों ने भी बडों के साथ मिलकर ईद की खुशियां बांटी। हर बार की तरह इस बार भी मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देंने सभी वर्गों, समुदायों के लोग पहुंचे और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। जिले भर में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया।

नपा ने किया पुराना पावर हाउस चौराहे में ईद मिलन समारोह

शहर के पावर हाउस चौराहे पर नगर पालिका ने ईद मिलन के इंतेजाम किए थे जहां विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, नगर पालिका सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले सहित पार्षदगण सहित कई लोगों ने ईद की बधाई दी गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भी मस्जिद पहुंचे और लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इसके अलावा जिले के देवेन्द्रनगर, शाहनगर, बोरी, पवई, अमानगंज, मोहन्द्रा, सिमरिया, रैपुरा, कुंवरपुर, सुनवानी, हरदी, तुलापुर, कटर्रा, महेवा, कृष्णगढ, बिरसिंहपुर, सलेहा, भटिया, गुनौर, ककरहटी, अजयगढ, बरौली व अमरछी में भी ईद-उल-फितर का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर शहर की बादशाह सांई मस्जिद जामा मस्जिद और ईदगाह में हजारों लोग एक साथ ईद की नमाज अदा करते नजर आए। गर्मी के चलते नमाज सुबह जल्द ही अदा की गई। शहर की सबसे बडी मस्जिद बादशाह सांई में 8:45 बजे इमाम मुफ्ती अख्तर रजा साहब ने ईद की नमाज पढाई। शहर की ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे इमाम मौलाना सिराजुल हसन ने नमाज पढाई।

इसी तरह सुबह 9 बजे जमा मस्जिद मरकस किशोरगंज में मौलाना मोईज्जोद्दीन नदवी ने नमाज पढाई। गर्मी को देखते हुए शहर कमेटी पन्ना द्वारा बादशाह साई मस्जिद में टेंट लगाया गया ताकि सुबह से होने वाली तेज गर्मी में लोगों को परेशानी न हो। हालाकि आज मौसम खुशनुमार था और लोगों ने सुखद वातावरण में नमाज अदा की। मस्जिद में नगर पालिका द्वारा पानी का पर्याप्त प्रबंध किया गया था जिससे यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। ईद के मौके पर नमाज के बाद शहर की तीनों मस्जिदों में देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की गई। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। नमाज बाद शहर के कब्रस्तानों में पहुंचकर फातिहा की। ईद नमाज के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। शहर में शांति और सौहार्द के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के भरकस इंतेजाम किए गए थे। शहर सदर रिजवान मोहम्मद एवं शहर काजी मौलाना मोईज्जोद्दीन ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन का आभार जताया।

शाहनगर में हर्षोल्लास के साथ अदा की गयी ईद की नमाज

रविवार की देर शाम आसमान में चांद के दीदार होने के बाद सोमवार सुबह नगर में ईद की नमाज अदा की गई और लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नए-नए कपड़े व तरह-तरह की खुशबूदार इत्र लगाकर ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। जहां एक साथ हजारों हाथों ने मुल्क व दुनिया में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी तो नजारा देखने लायक था।

Created On :   1 April 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story