Panna news: ठ्या तालाब बडा बाजार चौराहा में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट

ठ्या तालाब बडा बाजार चौराहा में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट
  • ठ्या तालाब बडा बाजार चौराहा में
  • ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट

Panna news: विगत दिनांक ०५ दिसम्बर को शाम ०४ बजे मठ्या तालाब बडा बाजार चौराहा में दो लोगों द्वारा ई-रिक्शे को क्षति पहुंचाते हुए ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली पन्ना में दर्ज कराते हुए फरियादी रफीक मोहम्मद पिता मुन्ना खान उम्र ४५ वर्ष निवासी बीडी कालोनी पुराना पन्ना ने पुलिस को बताया कि वह अपना ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। दिनांक ०५ दिसम्बर की शाम लगभग ०४ बजे अपने ई-रिक्शा से गल्ला मण्डी से मठ्या तालाबा आ रहा था मठ्या तालाब बडा बाजार तिराहा के पास जित्तू रैकवार एवं सोहिल माफिया मिले जिन्होंने कहा कि ई-रिक्शा यहां क्यों खड़े किए हो तो मैंने कहा कि रास्ता में खडे होकर सवारी का इंतजार कर रहा हूं तुम लोगों क्या समस्या है तो सोहिल द्वारा हाथ में लिए डण्डे ई-रिक्शा में मारे तथा जित्तू रैकवार ने पत्थर मारकर ई-रिक्शा के सामने कांच तोड दिए।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में शामिल हुए जिले में २३०८ विद्यार्थी, चयनित ९३ स्कूलों में कक्षा ३, ६ व ९ की कुल १०३ कक्षाओं के छात्र सर्वे परीक्षा में हुए शामिल

ई-रिक्शे की लाइट और बाडी को तोडक़र नुकसान कर दिया तभी वह मैं अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो जित्तू और मोहित गालियां देने लगे और लिपटकर मोबाइल मांगने लगे सोहिल डण्डा जमीन में पटक-पटककर मारने के लिए अमादा होने लगा। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया तब दोनों जाते समय कह रहे थे कि आज के बाद यहां ई-रिक्शा से निकले तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 324(4), 296, 351(2), 3(5) का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -श्रीराम विवाहोत्सव आज, श्रीराम जानकी मंदिर से धूमधाम के साथ नगर में निकलेगी बारात

Created On :   7 Dec 2024 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story