- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अचानक विद्युत चालू होने से...
Panna news: अचानक विद्युत चालू होने से ट्रांसफारमर में कार्य कर रहा विद्युतकर्मी आया करण्ट की चपेट में
- अचानक विद्युत चालू होने से ट्रांसफारमर में
- कार्य कर रहा विद्युतकर्मी आया करण्ट की चपेट में
- गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल कटनी रेफर
Panna news: रैपुरा बस स्टैंड के पास ट्रांसफारमर में काम कर रहे विद्युतकर्मी को करेंट लगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलघन निवासी पंचू आदिवासी पिता लखन आदिवासी रैपुरा बस स्टैंड के पास ट्रांसफारमर में काम कर रहा था इस कार्य हेतु उसे परमिट जारी किया गया था। इसी बीच किसी ने सब स्टेशन से अचानक विद्युत सप्लाई चालू कर दी। जिससे विद्युतकर्मी को जोरदार करण्ट का झटका लगा और वह ट्रांसफारमर से नीचे आ गिरा। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। देर शाम सूचना मिलने तक विद्युतकर्मी की हालत स्थिर बताई जा रही है। जब इस संबध में रैपुरा के विद्युत विभाग के जेई से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था और जानकारी मिली कि वह अवकाश पर हैं।
यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना का वार्षिक खेल दिवस सम्पन्न, विद्यालय में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस, बच्चों ने दिखाया दमखम
इनका कहना है
मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं हैं मैं बात करके बताता हूं।
श्रवण कुमार, डी.ई. पवई उपसंभाग
विद्युतकर्मी को दाहिने हांथ एवं पीठ के दाहिने तरफ करेंट लगने के निशान हैं। गंभीरता को देखते हुए उसे कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डॉ. एम.एल. चौधरी, चिकित्सक रैपुरा
यह भी पढ़े -विधानसभा घेराव के लिए जिला कांग्रेस ने बनाये ब्लाकों में प्रभारी
Created On :   13 Dec 2024 2:31 PM IST