- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीनी के विवाद को लेकर रास्ता रोककर...
Panna News: जमीनी के विवाद को लेकर रास्ता रोककर दी जान से मारने की धमकी
- जमीन संबंधी विवाद को लेकर थाने में शिकायत
- रास्ता रोककर दी जान से मारने की धमकी
Panna News: जमीन संबंधी विवाद को लेकर थाने में शिकायत करने पर ग्राम बरकोला में शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों का रास्ता रोककर गालियां देने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फरियादी नत्थू प्रसाद यादव पिता स्वामीदीन यादव उम्र ३० वर्ष ने अजयगढ़ थाने में लिखित आवेदन पत्र देकर आरोपीगणों बिट्टन यादव, संतराम यादव, राजू यादव, पुष्पेन्द्र यादव के विरूद्ध रिपोर्ट की गई। रिपोर्ट पर चारों आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा थाना अजगयढ में बीएनएस की धाराओ 126(2), 296 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना विवाद को लेकर फरियादी नत्थू यादव ने पुलिस को बताया कि मेरी खेती बरकोला में है। जमीन संबंधी विवाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ, अपर आयुक्त सागर न्यायालय में चला जहां से केस जीत चुका हूं।
यह भी पढ़े -शिक्षक के विरूद्ध सोशल मीडिया में की गई विवादित पोस्ट, पुलिस दर्ज कराई गई शिकायत
दिनांक ०३ नवम्बर २०२४ को आरोपीगणों बिट्टन यादव, संतराम यादव, राजू यादव, पुष्पेन्द्र यादव सभी निवासी ग्राम बरकोला की रिपोर्ट की थी मुझे खेत जोतने नहीं देते है तथा परेशान करते है इसी बात को लेकर दिनांक १८ नवम्बर को १२:३० बजे चारों आरोपीगणों द्वारा माँ सुकरतन पत्नी रामसखी, भतीजा रविन्द्र जो कि डउआ वाले खेत को जोतने गए थे मैं टै्रक्टर का सामने खडे होकर रास्ता रोका तथा गालियां देते हुए बोले खेत मत जाना नहीं तो तीनों को जान से खत्म कर देगें। जिस पर भतीजा रविन्द्र ने टै्रक्टर को रोककर कहा कि हमें क्यों परेशान करते हो तो चारों बोले कि ट्रैक्टर लेकर वापिस जा नहीं तो जान से मार देगें जिसके बाद मेरा भतीजा मेरी माँ और पत्नी के साथ वापिस घर लौट आए जिसके द्वारा पूरे विवाद की जानकारी बताई गई।
यह भी पढ़े -बनहरी संकुल के चार अतिथि शिक्षकों की फीकी रही दिवाली, नहीं मिली तीन माह से वेतन
Created On :   20 Nov 2024 3:45 PM IST