- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज बस स्टैंड मोड पर खुली पड़ी...
Panna News: अमानगंज बस स्टैंड मोड पर खुली पड़ी नाली, लोगों को हो रही परेशानी
![अमानगंज बस स्टैंड मोड पर खुली पड़ी नाली, लोगों को हो रही परेशानी अमानगंज बस स्टैंड मोड पर खुली पड़ी नाली, लोगों को हो रही परेशानी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402065-whatsapp-image-2025-02-09-at-203532.webp)
- अमानगंज बस स्टैंड मोड पर खुली पड़ी नाली
- लोगों को हो रही परेशानी
Panna News: नगर परिषद अमानगंज द्वारा गुनौर रोड से थाना तिगड्डा तक नाली का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन वह नाली अब लोगों की मुसीबत बनती जा रही है अभी भी निर्माण कार्य जारी है और पूरा मार्ग खुदा पड़ा हुआ है। अमानगंज बस स्टैंड मोड पर जहां पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर वह खुली पड़ी है। इसके कारण उसने भरा गंदा पानी बदबू मार रहा है जिसकी दुर्गंध से आसपास के व्यापारी परेशान है सबसे बड़ी समस्या जहाँ पर नाली खुली पड़ी है वह बस स्टैंड की मोड है और इसी मोड़ से यात्री बसें और अन्य वाहन बस स्टैंड के अंदर जाते हैं इस समस्या के बारे में लोगों ने नगर परिषद से शिकायते भी की लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर परिषद को चाहिए की जा रही नाली निर्माण का कार्य तीव्रता से पूरा करते हुए हो रही परेशानियों से बस स्टैंड के व्यापारियों एवं वहां पर पहुंचने वाले यात्रियों को निजात दिलवाएं।
Created On :   10 Feb 2025 1:23 PM IST