- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अनुग्रह सहायता राशि के लिए सालों से...
Panna News: अनुग्रह सहायता राशि के लिए सालों से इंतजार कर रहे दर्जनों परिवार
- अनुग्रह सहायता राशि के लिए
- सालों से इंतजार कर रहे दर्जनों परिवार
Panna News: ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में दर्जनभर से ज्यादा परिवार अपने परिजन की मृत्यु उपरांत मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि के लिए सालों से इंतजार कर रहे हैं। किसी के घर की छत अधूरी है किसी को बेटी के विवाह की चिंता है, किसी को अपना इलाज कराना है। अभी हाल में पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना अंतर्गत पन्ना जिले के 147 लाभार्थियों के खाते में 3 करोड़ 34 लाख रुपए हस्तांतरित किये थे।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में पटलिया समाज के लोग पन्ना भी आ सकेंगे
इसमें सबसे ज्यादा गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत 38 प्रकरण में 84 लाख रुपये जबकि सबसे कम पवई में 11 प्रकरण में 26 लाख रुपए हस्तांतरित हुए। यहां गौर करने वाली बात है कि जनपद पंचायत पबई की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के लगभग 15 प्रकरण अनुग्रह सहायता राशि के लिए सालों से लंबित पड़े हैं लेकिन पिछले बुधवार को जारी हुए पैसों में मोहन्द्रा का एक भी प्रकरण नहीं था। सवाल उठता है किसी शासकीय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आखिर ऐसी कौन सी जरूरी अहर्ताएं हैं जो मोहन्द्रा के हितग्राही पूरी नहीं कर रहे थे। आखिर ऐसा क्या हुआ कि जनपद पंचायत गुनौर के 38 प्रकरण स्वीकृत हो गए जबकि पवई जनपद के केवल 11 प्रकरण ही स्वीकृत हो पाए। गौरतलब है कि कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामान्य मृत्यु में शासन द्वारा 200000 रूपए और दुर्घटना मृत्यु में चार लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं।
यह भी पढ़े -नव निर्मित सडक के शोल्डर खोदकर डाली जा रही पाइप लाइन, पीडब्लूडी ने बंद कराया काम, कोतवाली में दी शिकायत
यह प्रकरण है सालों से लंबित
जो प्रकरण काफी समय से लंबित है और उन्हें अनुग्रह सहायता राशि का इंतजार है उनमें मृतक लवकुश चौरसिया, रेखा चौरसिया, हक्कन कोरी, माया बाई चौरसिया, विजय चौरसिया, भगवानदास रैकवार, कढोरी चौरसिया, दसैयां अहिरवार, धम्मू चौरसिया की मृत्यु वर्ष 2023 में हुई थी और उनके परिजनों ने 2023 में ही आवेदन कर दिया था जबकि फूलमती रैकवार जनवरी 2024 से सविता चौरसिया फरवरी 2024 से, आसाराम अहिरवार 2024 से, आत्माराम चौरसिया जुलाई 2024 के नाम से आवेदन कर अंत्योदय सहायता राशि पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष 14 को आयेंगे पन्ना
Created On :   14 Dec 2024 11:21 AM IST