Panna News: केन-बेतवा लिंक परियोजना का घर-घर प्रचार प्रसार हो तेज: विधायक डॉ. राजेश वर्मा

केन-बेतवा लिंक परियोजना का घर-घर प्रचार प्रसार हो तेज: विधायक डॉ. राजेश वर्मा
  • केन-बेतवा लिंक परियोजना का घर-घर प्रचार प्रसार हो तेज: विधायक डॉ. राजेश वर्मा
  • ग़्राम पंचायत पिपरवाह और टौराह में जन कल्याण शिविर सम्पन्न

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे जन कल्याण शिविर में आम जनता को उसकी मूलभूत सुविधाओं का समुचित लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सारे प्रदेश में एक अभियान के तहत यह आयोजन आरंभ हो गए पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अमानगंज तहसील अंतर्गत आज दो जन कल्याण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें पिपरवाह और टौराह में शिविर आयोजित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा कलश यात्रा के माध्यम से पंचायत मुख्यालय पर पिपरवाह में गाजे-बाजे के साथ आम जनता के बीच भ्रमण पर पहुंचे। तदउपरांत उनका स्वागत सम्मान कार्यक्रम स्थल पर पंचायत जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने पूरे उत्साह और सम्मान के साथ किया। आरंभ में भारत माता और मां सरस्वती का पूजन अर्चन क्षेत्रीय विधायक और सभी अतिथियों ने किया। पंचायत प्रतिनिधि दीपक यादव और उनके सहयोगियों सहित सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए दीपक ने अपना स्वागत उद्बोधन भी प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े -शासकीय हाई स्कूल कचौरी, लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि जनकल्याणकारी जो शिविर राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लगाए जा रहे है वास्तव में यह केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन है कि हमें मूलभूत सुविधाओं का लाभ घर-घर देना है। इसके अलावा उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बुंदेलखंड के अब हर खेत में पानी होगा हमारी किसानों को पानी और बिजली की ही आवश्यकता होती है यदि यह दोनों उसे समय से मिल जाए तो साल में एक नहीं वह अनेक फसलों का लाभ लेगा और हमारे प्रदेश का किसान मजबूत पंजाब की तरह होगा। 25 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो इस योजना का शुभारंभ करने आ रहे हैं हमें हर घर से एक-एक व्यक्ति उनके स्वागत और सम्मान के लिए जाना है। कार्यक्रम को विशाल सिंह भदौरिया, सुदीप यादव सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच विजय सोनी, कमलेश पाण्डेय, नीरज राजा, प्रदीप अवस्थी महामंत्री मंडल महेंद्र ओमरे, भूपेंद्र सिंह, छोटे राजा पत्रकार अमित द्विवेदी, रविंद्र शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि प्रीतम यादव, पटवारी मुकेश सोनी, सचिव राम प्रकाश गोस्वामी की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार राजदीप गोस्वामी द्वारा किया गया।

Created On :   22 Dec 2024 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story