- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक ने...
Panna News: जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक ने ली प्रबंधन समिति की बैठक

- संभागीय समन्वयक दिनेश उमरैया द्वारा
- जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक ने ली प्रबंधन समिति की बैठक
Panna News: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद संभाग सागर के संभागीय समन्वयक दिनेश उमरैया द्वारा २८ मार्च को अपने प्रवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला कार्यालय जन अभियान परिषद पन्ना में वित्तीय वर्ष २०२४-२५ की द्वितीय प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुये। उक्त बैठक में परिषद की नवांकुर योजना एवं अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम, सक्रिय प्रस्फुटन समितियों की गतिविधियों एवं प्रगति पर समीक्षा करते हुए दिनांक 30 मार्च से 30 जून तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान 90 दिवस की विकासखण्डवार कार्ययोजना पर विकासखण्ड समन्वयकों से चर्चा की गई। साथ ही विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय संचालन की अद्यतन जानकारी ली गई। उक्त बैठक में आनंद पाण्डेय जिला समन्वयक एवं पांचो विकासखण्ड समन्वयकों के साथ कार्यालयीन स्टॉफ सम्मिलित रहा तदुपरांत संभागीय समन्वयक द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिनैश उमरैया द्वारा ग्राम रक्सेहा में जन अभियान परिषद की नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रक्सेहा के द्वारा संचालित जन सूचना केन्द्र, वाचनालय, संस्कार केन्द्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था प्रमुख श्रीमती उषा सरकार एवं अन्य पदाधिकारियों तथा उपस्थित समितियों के सदस्यों से संस्कार केन्द्र, जन सूचना, वाचनालय को किस प्रकार सुचारू रूप से चलाया जा सके इस संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही 30 मार्च 2025 से जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में अपने ग्राम एवं क्षेत्र में प्रस्फुटन एवं नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से किस प्रकार जल स्त्रोतों को बचाया जाये तथा जल स्तर को कैसे बढ़ाया जाये इस संबंध में जन जागरूकता हेतु अभियान चलाने की बात कही गई एवं जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण अंतर्गत परिषद के गुनौर विकासखंड समन्वयक जगदीश सिंह, नवांकुर संस्था उन्नत शिखर संघर्ष समिति से शेख अंजाम तथा जीसान बेग एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फुलवारी से एम.एल. विश्वकर्मा व सीएमसीएलडीपी अंतर्गत विकासखंड पन्ना के परामर्शदाता वीरन यादव, राजेश वर्मा एवं स्थानीय प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
Created On :   29 March 2025 5:04 PM IST