Panna News: जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
  • जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
  • सभा कक्ष से पति को बाहर करने पर नाराज जिला पंचायत सदस्य ने छोडी बैठक

Panna News: जिला पंचायत पन्ना के सभागार में जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज दोपहर १२ बजे से आयोजित की गई। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आज उस समय गतिरोध की स्थिति निर्मित हो गई जब जिला पंचायत पन्ना की सदस्य श्रीमती अनीता प्रजापति के साथ उनके पति भी सभाकक्ष के अंदर पहुंचकर बैठ गए। बैठक प्रारंभ होने के बाद जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा जो कि पदभार संभालने के बाद बैठक में पहली बार सम्मलित होकर कार्यवाही का संचालन कर रहे थे उनके द्वारा नियमों का हवाला देते हुए कहा गया कि जिला पंचायत अथवा सामान्य समिति की बैठक में संबंधित सदस्यों के ही शामिल होने का प्रावधान है। प्रतिनिधि जैसी व्यवस्थाये नहीं है। ऐसे में जो समिति के सदस्य नहीं है वह यहां पर बैठक पर शामिल नहीं हो। जिला पंचायत द्वारा सीईओ ने जैसे ही नियमों का हवाला दिया तो बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य अनीता प्रजापति के पति अंगद जिला पंचायत के सभाकक्ष से बाहर निकल आये इसके कुछ देरा बाद आहत हुई जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता प्रजापति की नाराजगी सामने आई और उन्होंने भी बैठक छोड दी इसके बाद उन्होंने बाहर निकलकर मीडिया के सामने नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि जब संसद विधानसभाओं में दर्शक दीर्घा जैसी व्यवस्थायें होती है जिनमें सदन की कार्यवाही जानने व सुनने का मौका लोगों को मिलता है तो फिर जिला पंचायत जैसी संस्था में भी इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में आधे से अधिक महिला सदस्य है जो कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के कामकाजों में अपने पतियों/प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करती है ऐसे में बतौर सहयोगी के रूप में संबंधित सदस्य की सहमति से उनकी कम से कम दर्शकदीर्घा ही सही उपस्थिति होनी चाहिए। जिला पंचायत सदस्य द्वारा जिला पंचायत के कामकाजो और १५वें वित्त पर सवाल उठायें।

पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाये योजना का लाभ: जिला पंचायत अध्यक्ष

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे सिंह द्वारा एजेन्डा अनुसार विभिन्न कार्याे व प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्याे को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश दिए गए तथा कहा कि शाासन द्वारा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनायें बनाई गई है जिसका लाभ पात्र लोगों को मिले इसके लिए योजनाओं का निचले स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये साथ ही साथ मैदानी अमले के माध्यम से उन्हें लाभ दिलाने की कार्यवाही पूरी हो यह भी सुनिश्चित किया जाये। आयोजित बैठक जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई तथा कहा गया कि नवीन सत्र में शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने की योजना पर कार्य किया जायेगा। शत प्रतिशत बच्चों को प्रवेश मिले यह सुनिश्चित किया जायेगा साथ ही साथ पठन पाठन व्यवस्था मे सुधार हेतु निगरानी की व्यवस्थाओ में और अधिक सुधार किया जायेगा। आयोजित बैठक में जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की सदस्यो के साथ विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।


Created On :   22 Feb 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story