- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन...
Panna News: जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 23 दिसम्बर को
- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार
- जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 23 दिसम्बर को
Panna News: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 से 29 वर्ष के युवाओं को प्रतिभा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी 12 से 16 जनवरी तक नई दिल्ली में 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुई बैठक में दिए गए निर्देशानुसार पन्ना जिला मुख्यालय पर भी स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार 23 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें इच्छुक युवा अलग-अलग विधाओं जैसे विज्ञान मेला एकल, समूह लोक नृत्य, फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण एवं पेंटिंग में सहभागिता कर सकेंगे।
यह भी पढ़े -सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्र-छात्राएं एवं युवा माय भारत पोर्टल पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के माध्यम से 22 दिसम्बर तक फार्म प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षक को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़े -चाइनीज मांझे का कहर, मासूम की जिंदगी पर संकट, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
Created On :   21 Dec 2024 5:58 PM IST