- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधानसभा घेराव के लिए जिला कांग्रेस...
Panna news: विधानसभा घेराव के लिए जिला कांग्रेस ने बनाये ब्लाकों में प्रभारी
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बेरोजगारी, अत्याचार व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर घेराव
- जिला कांग्रेस ने बनाये ब्लाकों में प्रभारी
Panna news: मध्य प्रदेश विधानसभा का १६ दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बेरोजगारी, अत्याचार व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर घेराव किया जा रहा है। उस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने जिले के ब्लाकों में कांग्रेस नेताओं को प्रभारी बनाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल पहुंच सके। जारी की गई सूची में पन्ना ब्लाक आशीष बागरी, श्रीमती आस्था तिवारी, राजा जी बुदेला, अजयगढ ब्लाक अनीस खान, श्रीमती अनुपमा खरे, भूपेन्द्र सिंह परमार, वैभव थापक, धरमपुर ब्लाक राकेश गर्ग, श्रीमती चांदनी जाटव, जन्मेजय अरजरिया, जगदीश यादव, गुनौर ब्लाक मार्तण्ड देव बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, श्रीमती रहीमा खातून, राजाबाबू पटेल, देवेन्द्रनगर रेहान मोहम्मद, श्रीमती रमा बुंदेला, दीपक तिवारी, नरेन्द्र विश्वकर्मा, अमानगंज संजय पटेल, श्रीमती पार्वती जाटव, श्रवण तिवारी, प्रहलाद यादव, पवई में राजबहादुर पटेल, श्रीमती जीराबाई पटेल, कुलदीप सिंह, शनि राजा, सिमरिया ब्लाक रावेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती राधाबाई चौधरी, गुड्डा परौंहा, सौरभ दुबे, शाहनगर में श्रीमती ममता शर्मा, अजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह बुंदेला, कमल सिंह राजपूत, रैपुरा ब्लाक जीवनलाल सिंगरौल, श्रीमती लक्ष्मी दहायत, महेन्द्र रजक, धूराम चौधरी को प्रभारी बनाया गया है। वहीं मोर्चा संगठन युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई का प्रभारी पुरूषोत्तम जडिया, अंकित शर्मा, हल्काई यादव, अभिषेक चौरसिया को बनाया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी बनाये गये प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि संबधित ब्लाक अध्यक्षों से समन्वय स्थापित करके १४ दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़े -भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगवाये गये चांदी जडित पट, उद्योगपति पंडित रूद्रा त्रिपाठी ने की यह सेवा
पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी आज आयेंगे
छतरपुर के पूर्व विधायक कांगेस के वरिष्ठ नेता आलोक चतुर्वेदी १२ दिसम्बर को पन्ना आयेंगे। जहां पर वह दोपहर ०१ बजे होटल मोहन राज विलास में कर्ज, क्राईम, करप्शन को लेकर पत्रकार वार्ता करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री पार्षद वैभव थापक ने स्थानीय पत्रकारों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े -कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त
Created On :   12 Dec 2024 1:39 PM IST