- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डालने...
Panna News: सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डालने पर हुआ विवाद
- जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम टाई निवासी
- सड़क पर भवन निर्माण सामग्री डालने पर हुआ विवाद
Panna News: जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम टाई निवासी नरेन्द्र सिंह राजपूत पिता वंशरूप सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शासन की ओर से कुटीर बनाने के लिये मुआवजा मिला है मै कुटीर बना रहा हूं। कुटीर बनाने के लिये दिनांक 12 नवम्बर २०24 की दोपहर मैं अपने दरवाजे के सामने गिट्टी, ईंट, रेत रख रहा था इतने में रामपाल सिंह राजपूत हांथ मे डंडा लिये अपनी पत्नी नत्थी बाई सिंह राजपूत के साथ आया और मुझसे कहने लगा कि रास्ते में यह सब क्यों डाल रहे हो मैने कहा मैं अपने घर के सामने डाल रहा हूं तुमको क्या परेशानी है इतनी बात पर से रामपाल सिंह मुझे गालियां देने लगा मैंने मना किया तो हांथ में लिये डंडा से एक डंडा बांये हाथ की कलाई मे मारा तथा दूसरा डंडा बांये पैर की जांघ में मारा व उसकी पत्नी ने मुझे लात मारी। मैं चिल्लाने लगा तभी परिवार के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया तब दोनों जाते-जाते कह रहे थे कि आज तो बच गए दोबारा गिट्टी, रेत डाला तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बीएनएस एक्ट की धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से बायपास का काम रोका, शासन से की जल्द मुआवजे की मांग
Created On :   14 Nov 2024 3:17 PM IST