Panna News: अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार प्रशासन की अनदेखी, जनता की परेशानी

अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार प्रशासन की अनदेखी, जनता की परेशानी
  • अव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार प्रशासन की अनदेखी
  • पुराना परेड ग्राउंड से पावर हाउस तक पसरा अव्यवस्था का मंजर

Panna News: पन्ना शहर मेंं हर रविवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार जो पुराने परेड ग्राउंड से कोतवाली होते हुए पावर हाउस तक फैला होता है आज जनता की सुविधा के बजाय असुविधा का कारण बन गया है। बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों को अव्यवस्थाए जाम और असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जो प्रशासन की उदासीनता की कमी को उजागर करता है। प्रत्येक रविवार इस बाजार में हजारों लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। सब्जी, फल, कपड़े और अन्य घरेलू सामान खरीदने के लिए लोग बाजार में उमड़ पड़ते हैं। लेकिन बाजार का प्रबंधन न होने के कारण यह भीड़ परेशानी में बदल जाती है। बाजार में चारों ओर ऑटो, रिक्शा, और हाथ ठेले बेतरतीब खड़े नजर आते हैं जो न केवल यातायात बाधित करते हैं बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता मुश्किल बना देते हैं।

यह भी पढ़े -शारदा सिन्हा से जाकिर हुसैन तक, साल 2024 में इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

ऑटो और ठेलों की वजह से बढ़ता यातायात जाम

बाजार क्षेत्र में वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण ऑटो और ठेले बाजार के अंदर ही खड़े कर दिए जाते हैं। यह न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करता है बल्कि दुर्घटनाओं का भी कारण बनता है। सडक़ें इतनी संकरी हो जाती हैं कि पैदल चलने वालों को भी कई बार धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ता है।

साफ.-सफाई और स्वच्छता की अनदेखी

बाजार में साफ.-सफाई का भी अभाव है। फल और सब्जियों के छिलके, पॉलीथिन और अन्य कचरे के ढेर बाजार की सुंदरता को ग्रहण लगाते हैं। इन कचरे के ढेरों से बदबू उठती है और बीमारी फैलने का खतरा भी रहता है। कई दुकानदार कचरे को बाजार के बीच में ही फेंक देते हैं जिससे यह समस्या और गंभीर हो जाती है।

यह भी पढ़े -फिल्म 'वनवास' की कहानी सुनने के बाद आमिर खान ने कहा, 'सचमुच बहुत बढ़िया है'

प्रशासन की उदासीनता

इस बाजार की अव्यवस्था के बारे में स्थानीय लोग और दुकानदार कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन की यह लापरवाही जनता के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर रही है। बाजार की इस स्थिति को सुधारने के लिए उचित योजना और कार्यान्वयन की आवश्यकता है।

जनता की मांग, सख्त प्रबंधन और पुनव्र्यवस्था

स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन को इस समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। बाजार में वाहन पार्किंग के लिए एक अलग क्षेत्र निर्धारित किया जाना चाहिए। पैदल चलने वालों और खरीदारी करने वालों की सुविधा के लिए बाजार को सेक्टरों में विभाजित करना चाहिए। इसके अलावा बाजार क्षेत्र की सफाई और स्वच्छता के लिए नियमित प्रबंधन आवश्यक है।

यह भी पढ़े -अल्लू अर्जुन के घर पर हमला सीएम रेवंत रेड्डी ने दिया कार्रवाई का आदेश, बीजेपी ने उठाए सवाल

इनका कहना है

साप्ताहिक बाजार में व्यवस्था बनाने के लिए निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।

शशि कपूर गढपाले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना

यातायात विभाग द्वारा व्यवस्था बनाने के उद्देश्य लगातार चालानी कार्यवाही की जाती है जहां तक साप्ताहिक बाजार की बात है तो वहां पर विभाग के द्वारा प्वाईंट लगाए जाते हैं नगर पालिका द्वारा दुकान लाइन के अंदर लगवायी जाये ताकि यातायात प्रभावित न हो सके।

नीलम लक्षकर, थाना प्रभारी यातायात पुलिस पन्ना

Created On :   23 Dec 2024 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story