Panna news: अघौषित बस स्टाप बना डायमण्ड तिराहा, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा, बस चालक, परिचालक नहीं मान रहे यातायात और परिवहन के निर्देश

अघौषित बस स्टाप बना डायमण्ड तिराहा, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा, बस चालक, परिचालक नहीं मान रहे यातायात और परिवहन के निर्देश
  • अघौषित बस स्टाप बना डायमण्ड तिराहा
  • दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा
  • बस चालक, परिचालक नहीं मान रहे यातायात और परिवहन के निर्देश

Panna news: एक ओर जहां जिले में यातायात जागरूकता को लेकर आए दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाते है वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जो नियमित रूप से काम होना चाहिए उसको लेकर जिम्मेदार गंभीरता के साथ न तो ध्यान दे रहे है और न ही ठोस कार्यवाही कर रहे हैं। जिसके चलते पन्ना शहर में यातायात की व्यवस्था की चुनौती बढ़ती जा रही है। शहर के अंदर स्थित प्रमुख मार्गाे में अव्यवस्थित यातायात की वजह से जाम जैसी समस्यायें बढ़ती जा रही हैं। बाजार क्षेत्र में बेलगाम तरीके से वाहनों को सडक़ो के किनारे स्थित फुटपाथ की थोडी सी जगह में घंटो खड़े रखते हैं। जिसके चलते बाजार क्षेत्रों मेंंं यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर पन्ना शहर के अंदर बस चालक, परिचालकों द्वारा यातायात विभाग और परिवहन विभाग के निर्देशो की खुलेआम अव्हेलना की जा रही है। शहर का डायमण्ड तिराहा जहां पर यातायात की समस्या को देखते हुए बसों को खड़ा करने, सवारियों को उतराने अथवा चढ़ाने को लेकर रोक लगी है किन्तु डायमण्ड तिराहा में पूरी दिन स्थिति यह रहती है कि सवारियों को चढ़ाने और उतराने के लिए सतना, कटनी, छतरपुर मार्ग की ओर जो भी बस चलती है उनके चालकों-परिचालकों द्वारा डायमण्ड तिराहा को अघौषित बस स्टाप बना दिया है।

यह भी पढ़े -भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगवाये गये चांदी जडित पट, उद्योगपति पंडित रूद्रा त्रिपाठी ने की यह सेवा

जिसके चलते डायमण्ड तिराहा का मार्ग पूरे समय व्यस्त और भीड़भाड वाला हो जाता है। हाइवे मार्ग होने की वजह से अन्य भारी वाहनों ट्रक, ट्राला सहित चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पूरे समय यहां से आवाजाही बनी रहती है ऐसी स्थिति में डायमण्ड तिराहा खतरनाक हो जाता है। डायमण्ड तिराहा को बस चालकों, परिचालकों द्वारा अघोषित बस स्टाप के रूप में परिर्वर्तित कर देने से इस क्षेत्र में हांथ ठेलों की दुकानें जगह-जगह लगने लगी है साथ ही साथ बसों से उतरने वाले यात्रियों और निवासरत यात्रियों को बस तक छोडऩे के लिए काफी संख्या में आटो भी पूरे समय यहां से आवाजाही करते रहते हैं। जिससे डायमण्ड तिराहे में तीनों मार्ग में जाम की स्थिति बन जाती है और इसी स्थिति में जरा सी चूक होने पर बडी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। डायमण्ड तिराहा में अघोषित बस स्टाप को लेकर पूर्व में भी परिवहन विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई किन्तु यह कार्यवाही एक-दो दिन जांच होने के बाद ही बंद हो गई। बेहतर होगा कि परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग अघोषित बस स्टाप के रूप में बदल चुके डायमण्ड तिराहे पर रूकने वाली बसों के संचालकों, चालकों, परिचालकों के विरूद्ध नियमित रूप से जांच कर कार्यवाही करें। जिससे डायमण्ड तिराहे में यातायात को लेकर बनी गंभीर समस्या का समाधान हो और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़े -कल्दा में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह सम्मेलन, 270 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 80 आवेदन हुए निरस्त

Created On :   13 Dec 2024 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story