Panna News: डायल १०० ने पेट दर्द से पीडित व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

डायल १०० ने पेट दर्द से पीडित व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
  • डायल १०० ने पेट दर्द से पीडित व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
  • जहां उनका इलाज किया गया

Panna News: थाना पवई अंतर्गत एक ३३ वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर डायल १०० वाहन द्वारा उसे समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश की है। प्राप्त जानकारी अनुसार विनेश विश्वकर्मा उम्र ३३ वर्ष का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था और उसे पेट में दर्द हो रहा था। जब इसकी सूचना डायल १०० को दिनांक २८ जनवरी को रात्रि १२ बजकर १४ मिनट पर प्राप्त हुई जिस पर डायल १०० में तैनात सैनिक राजेन्द्र कुमार बागरी व पायलट भूपेन्द्र दहायत ने मौके पर पहुंचकर पीडित विनेश विश्वकर्मा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया गया।

Created On :   29 Jan 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story