Panna News: धोखाधडी कर ठगी की दो घटनाओं का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

धोखाधडी कर ठगी की दो घटनाओं का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • रूपए ले लेने और सामग्री नहीं देने की जिले में हुई दो घटनाओं
  • धोखाधडी कर ठगी की दो घटनाओं का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Panna News: ईंट, गिट्टी सीमेन्ट आदि सस्ती दर में देने का लालच देकर चालाकी के साथ आनलाइन रूपए ले लेने और सामग्री नहीं देने की जिले में हुई दो घटनाओं के मामले में पन्ना पुलिस द्वारा पूर्व में ठग गिरोह के सदस्य दो आरोपियों को गिरफ़्तार किए जाने की कार्यवाही की गई। देवेन्द्रनगर तथा गुनौर थाना अंतर्गत ठगी के दोनों मामलो में मुख्य आरोपी की तलाश जिले की पुलिस द्वारा की जा रही थी। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा पुलिस टीम के अधिकारियों को फरार मुख्य आरोपी की शीघ्रता से तलाश कर गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए तथा ५ हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

यह भी पढ़े -गुनौर विधायक ने किया श्रमदान, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

फरार ठग आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार आरोपी मनोहर उर्फ मनोज पिता जगदीश राजपूत उम्र ३४ वर्ष निवासी बैरागढ़ कालोनी भोपाल से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा आरोपी गिरफ्तारी करते हुए दिनांक २० सितम्बर को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर नगर निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अशोक गौतम, आरक्षक बेटालाल पटेल सहित साइयबर सेल टीम पन्ना के उप प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं नितिन नवराज सिहं का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

Created On :   22 Sept 2024 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story