Panna news: कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था

कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
  • कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर में
  • नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
  • अभिभावकों ने की कलेक्टर से विद्यालय समय परिवर्तन की मांग

Panna news: इन दिनों पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न प्रकार के जतन कर रहे हैं। बीते दो-तीन दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का तापमान काफी नीचे आ गया है। वही दिन का तापमान भी 20 से 22 डिग्री तक आ चुका है। सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगरीय प्रशासन ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है जबकि नगर परिषद को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।

यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना का वार्षिक खेल दिवस सम्पन्न, विद्यालय में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस, बच्चों ने दिखाया दमखम

नगर परिषद द्वारा नगर में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडियों का इंतजाम नहीं किया है। बस स्टैंड, अस्पताल, मिलौनीगंज, करही चौराहा, सलेहा तिराहा, कन्या शाला में लोगों की भीड़ रहती हैं। इन स्थान पर अलाव की व्यवस्था होना बहुत जरूरी है जिससे लोग इस ठिठुरन भरी ठंड से बच सके।

यह भी पढ़े -भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगवाये गये चांदी जडित पट, उद्योगपति पंडित रूद्रा त्रिपाठी ने की यह सेवा

अभिभावकों ने की कलेक्टर से विद्यालय समय परिवर्तन की मांग

वहीं बढ रही ठण्ड को देखते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता भी सताने लगी है। इसी को लेकर अभिभावकोंं ने पन्ना कलेक्टर से जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के समय में परिवर्तन की मांग की है जिससे बच्चों को होने वाली ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाया जा सके।

यह भी पढ़े -पुरानी बुराई के चलते मवेशी लेने खेत जा रहे वृद्ध पर डण्डे से हमला

Created On :   13 Dec 2024 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story